newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

धामपुर में हुआ “एक शाम तरंग के नाम’ आयोजन

धामपुर (बिजनौर)। टीचर्स कालोनी में “एक शाम तरंग के नाम’ आयोजन किया गया। इस अवसर पर देहरादून के वरिष्ठ साहित्यकार सतेन्द्र शर्मा “तरंग” ने कहा कि साहित्य में जनजागरण करने वाले सर्जनात्मक लेखन को हमेशा से समाज ने स्वीकृति प्रदान की है। समाज को सही दिशा देने वाला साहित्य और साहित्यकार हमेशा याद रखें जाते हैं।
अनिल अभिव्यक्ति ई पत्रिका की ओर से बीती शाम टीचर्स कालोनी स्थित डॉ.भूपेन्द

्र कुमार के आवास पर उन्हीं के संचालन आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ.अनिल शर्मा अनिल ने की। उन्होंने तरंग के साहित्य पर चर्चा करते हुए उनकी रचनाओं की भरपूर प्रशंसा करते हुए उन्हें राष्ट्र सचेतक की संज्ञा दी। मुख्य अतिथि वरिष्ठ गीतकार
नरेंद्रजीत सिंह अनाम ने कहा कि इस तरह के आयोजन से सर्जनात्मक लेखन को गति और बल मिलता है। विशिष्ट अतिथि डॉ.सुरेंद्र सिंह राजपूत सरस ने कहा कि कविता करना सरल नहीं होता बहुत परिश्रम से एक एक शब्द चुनकर रचना होती है। डॉ.अनुज कुमार ने कहा कि अनिल अभिव्यक्ति ई पत्रिका साहित्य और साहित्यकार मित्रों के प्रोत्साहन हेतु समय समय पर ऐसे आयोजन करके साहित्यिक माहौल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहती है। इस आयोजन के दूसरे चरण में एक काव्य गोष्ठी हुई। सभी उपस्थित कवियों की रचनाओं के साथ साथ तरंग और अनाम को बार बार सुना गया। अंत में इस आयोजन के संयोजक डॉ.भूपेन्द्र कुमार ने सभी आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Posted in , ,

Leave a comment