newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

प्राथमिक विद्यालय में दरवाजा तोड़कर अभिलेखों में लगाई आग

बिजनौर। स्योहारा के ग्राम सफियाबाद के प्राथमिक विद्यालय में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने रसोईघर व कार्यालय का दरवाजा तोड़कर अभिलेखों में आग लगा दी।

जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम करीब 5:00 बजे कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने ग्राम सफियाबाद के प्राथमिक विद्यालय के कार्यालय का दरवाजा तोड़कर रसोई से गैस का सिलेंडर निकालकर आग लगा दी। कुछ ही देर में विद्यालय के जरूरी अभिलेख जलकर राख हो गए। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की वह सोमवार को 3 बजे विद्यालय बंद करने के बाद अपने घर पहुंचे। करीब 6 बजे उन्हें ग्राम प्रधान के द्वारा सूचना दी गई कि विद्यालय में आग लग गई है। इसके बाद वह अपने स्टाफ के साथ विद्यालय में पहुंचे और जाकर देखा तो विद्यालय में विद्यालय निर्माण वर्ष 2013 से लेकर अब तक का जितना भी सरकारी रिकॉर्ड था, वह सब जलकर राख हो गया है। उन्होंने ग्राम प्रधान सफियाबाद मोहम्मद यामीन के साथ जाकर थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र दिया और जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

Posted in , ,

Leave a comment