
पुष्प निकेतन स्कूल को मिला राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात का अवसर
धामपुर (बिजनौर)। धामपुर शुगर मिल कैम्पस में स्थित पुष्प निकेतन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति रश्मि रेखा और कक्षा दसवीं के दो विद्यार्थियों (आदित्य अग्रवाल और खुशी) को बाल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करने का अवसर मिला। इस वर्ष बाल दिवस (14 नवम्बर) के मौके पर देशभर के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य और विद्यार्थियों को राष्ट्रपति भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने हेतु आमंत्रित किया गया था। इसमें जिला बिजनौर से केवल पुष्प निकेतन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति रश्मि रेखा और विद्यार्थी (आदित्य अग्रवाल और खुशी ) को भागीदारी का अवसर मिला । प्रधानाचार्या और विद्यार्थियों ने राष्ट्रपति से विभिन्न विषयों पर चर्चा की और साथ ही साथ यह भी महसूस किया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बहुत ही सरल व सौम्य स्वभाव रखती हैं।
Leave a comment