आखिर दबोचा गया हिस्ट्रीशीटर, ट्रेनों में चुराता था लैपटॉप और कीमती सामान, पूछताछ में खोलेगा बड़े राज
दो लैपटॉप और नकदी बरामद

नजीबाबाद। ट्रेनों में यात्रियों के बैग चोरी करने वाले हिस्ट्रीशीटर एहसान को गिरफ्तार कर लिया गया है। जीआरपी नजीबाबाद ने उसके पास से प्रतापगढ़ निवासी आशीष तिवारी का सफर के दौरान चोरी किया लैपटॉप सहित दो लैपटॉप और नगदी बरामद की है। बताया गया कि हिस्ट्रीशीटर एहसान संभल मुरादाबाद का रहने वाला है।
जीआरपी नजीबाबाद द्वारा ट्रेनों में यात्रियों के बैग और कीमती सामान चोरी करने वाले एचौली हयातनगर, संभल निवासी शातिर अपराधी एहसान पुत्र जुम्मा को गिरफ्तार किया गया है। सीओ जीआरपी सहारनपुर डॉ. धर्मेंद्र कुमार यादव ने नजीबाबाद जीआरपी थाने के प्रभारी सुभाष तोमर, एसआई जगत सिंह के नेतृत्व में टीम द्वारा हिस्ट्रीशीटर एहसान को नजीबाबाद स्टेशन से यात्रियों के सामान चोरी करने के प्रयास में पकड़ने की जानकारी दी।
~एक लैपटॉप बरामद, दूसरे की तलाश
सीओ ने एहसान के पास से आवर्ती प्रतापगढ़ निवासी आशीष तिवारी का 25 नवंबर 2022 को गाजीपुर-प्रतापगढ़ के बीच यात्रा के दौरान पद्मावत ट्रेन से चुराया गया लैपटॉप सहित दो लैपटॉप और 2810 रुपये की नकदी बरामद की जाने की जानकारी दी। वहीं पुलिस दूसरे लैपटॉप को उसके स्वामी तक पहुंचाने का प्रयास कर रही है। सीओ के अनुसार ट्रेनों में यात्रियों का बैग आदि चोरी करने वाले शातिर अपराधी एहसान के खिलाफ जीआरपी मुरादाबाद में नौ मामले दर्ज हैं।
Leave a comment