newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नजीबाबाद माल गोदाम फाटक पर फुट ओवरब्रिज निर्माण की संभावना बनी 

– प्रदेश शासन‌ ने डीएम से मांगी फुट ओवरब्रिज निर्माण स्थल पर रिपोर्ट

-एसडीएम व सीओ ने किया स्थलीय निरीक्षण, तथ्यात्मक रिपोर्ट डीएम को सोंपेंगे।

-डीएम की सकारात्मक रिपोर्ट व‌ संस्तुति पर बजट की स्वीकृति संभव

नजीबाबाद। नगर के मालगोदाम फाटक पर आधी आबादी पार रेलवे लाइन पर फुट ओवरब्रिज निर्माण की संभावना को अब बल मिलता नजर आ रहा है। दो दशक के प्रयासों के बाद अब प्रदेश शासन ने फुट ओवरब्रिज निर्माण की जरूरत पर जिलाधिकारी बिजनौर से सीधे रिपोर्ट तलब की है। डीएम के निर्देश दिए एसडीएम व सीओ ने स्थल का निरीक्षण कर आरपीएफ व जीआरपी से वार्ता के बाद अपनी तथ्यात्मक अनूकूल रिपोर्ट तैयार की है जो जनहित में जिलाधिकारी को उपलब्ध करा दी जाएगी। एसडीएम ने स्वीकार किया कि जनहित में फुट ओवरब्रिज निर्माण आवश्यक है। जिलाधिकारी की सकारात्मक रिपोर्ट व‌ संस्तुति पर प्रदेश सरकार से बजट उपलब्ध होना संभव हो सकता है।

नजीबाबाद नगर में मालगोदाम तिराहे पर रेलवे फाटक पर दो दशक से फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग सामाजिक, राजनैतिक, कार्यकर्ता व मीडिया लगातार उठाते रहे हैं। प्रदेश सरकार व रेल मंत्रालय ने कभी इस बड़ी जरूरत को गंभीरता से नहीं लिया। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी‌ समर्पित प्रयास नहीं किया, जिसका खामियाजा आम जनता को उठाना पड़ा। जिलाधिकारी से लेकर प्रदेश सरकार, रेल मंत्रालय से लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय तक फुट ओवरब्रिज निर्माण की मांग उठीं। रेल मंडल प्रबंधक और महाप्रबंधक तक इस समस्या को उठाया गया तो रेलवे ने रेलवे फाटक को स्थायी रूप से बंद कर दिया। इस कारण आम जनता, विद्यार्थियों, नौकरीपेशा लोगों, कांवरियों, रेल यात्रियों को रेलवे लाईन पार करना मुश्किल हो गया। नगर में प्रवेश के लिए पैदल रेल लाइन पार कर जोखिम उठाना लगातार जारी है। रेल मंत्रालय के निर्देश पर 2018 में पहली बार रेलवे के तकनीकी विभाग ने फुट ओवरब्रिज निर्माण को सहमति दी और 1.14 करोड़ का प्रस्ताव व डिजाइन बनाकर विभाग को उपलब्ध कराया। रेलवे ने प्रदेश सरकार से बजट मिलने पर रेलवे द्वारा फुट ओवरब्रिज निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन प्रदेश सरकार से स्वीकृति व बजट नहीं मिला। फुट ओवरब्रिज निर्माण का मामला ठंडे बस्ते में चला गया।  रेलवे के तकनीकी विभाग ने भी स्वीकार किया मालगोदाम फाटक पर अंडरपास नहीं बल्कि फुट ओवरब्रिज निर्माण ही संभव है।

अब आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने पुनः रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक  फुट ओवरब्रिज निर्माण की आवाज उठाई। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनु सचिव कुंवर भगवती शरण ने डीएम बिजनौर से फुट ओवरब्रिज निर्माण की आवश्यकता पर रिपोर्ट मांगी है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर नजीबाबाद एसडीएम विजय वर्धन तोमर व सीओ गजेन्द्र पाल सिंह ने जीआरपी व आरपीएफ के अधिकारियों के साथ माल गोदाम फाटक क्षेत्र का निरीक्षण किया। दोनों अधिकारियों ने बंद फाटक से अनाधिकृत रूप से लोगों को चढ़ते उतरते देखा और फुट ओवरब्रिज निर्माण की जरूरत को उचित माना। मंगलवार को आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा व वरिष्ठ नागरिक मुकेश सिन्हा ने एसडीएम नजीबाबाद से उनके कार्यालय में भेंट कर फुट ओवरब्रिज निर्माण के संबंध में रेलवे के सीनियर सैक्शन इंजीनियर नजीबाबाद के द्वारा फुट ओवरब्रिज निर्माण का डिजाइन, संभावित बजट, तकनीकी रिपोर्ट व रेलवे सुरक्षा बल द्वारा पांच वर्ष में रेलवे लाईन पर हुई दुर्घटनाओं की रिपोर्ट प्रस्तुत की। एसडीएम विजय वर्धन तोमर ने फुट ओवर ब्रिज निर्माण को जनहित में बताते हुए अपनी तथ्यात्मक रिपोर्ट डीएम बिजनौर को उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। जिलाधिकारी की सकारात्मक रिपोर्ट व संस्तुति पर प्रदेश सरकार फुट ओवरब्रिज निर्माण की स्वीकृति व बजट उपलब्ध होने की संभावना बन सकती है। उधर रेलवे के उप मुख्य अभियंता रश्मि कुमार का कहना है प्रदेश सरकार से निर्माण व बजट की स्वीकृति के बाद रेलवे फुट ओवरब्रिज निर्माण कराने के लिए सहमत हैं। रेलवे की सहमति के बाद अब बजट का इंतजार रहेगा। प्रदेश सरकार से बजट उपलब्ध होते ही फुट ओवरब्रिज निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो सकेगी। 

फुट ओवर ब्रिज से संबंधित महत्वपूर्ण दस्तावेज उप जिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर को सौंपते वरिष्ठ नागरिक मुकेश सिन्हा और आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा

पांच साल में रेलवे लाईन पार करते 45 लोगों की गई जान, डेढ़ दर्जन हुए घायल 

नजीबाबाद के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक ने आरटीआई के जवाब में अवगत कराया नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के रेलवे क्रॉसिंग संख्या 482 से 485 के बीच विगत पांच वर्ष में रेलवे लाईन पार करते हुए 45 लोगों की मौत हुई है जबकि 16 लोग घायल‌ हुए है। वर्ष 2017-18 में 7, वर्ष 2018-19 में 5 वर्ष 2019-20 में 10 वर्ष 2020-21 में 3 व वर्ष 2021-22 में आज तक 20 लोगों की मौत हुई है जबकि 16 लोग रेल लाइन पार करते हुए इस अवधि में घायल‌ हुए है।

Posted in , ,

Leave a comment