पर्याप्त पर्ची न मिलने से स्योहारा गन्ना समिति के किसान हो रहे परेशान
गन्ना विशेष सचिव स्योहारा को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के ब्लॉक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह टिकैत ने सौंपा ज्ञापन

स्योहारा। क्षेत्र के किसान पर्याप्त गन्ना पर्ची न मिलने से परेशान हो रहे हैं। इस कारण गेहूं की बुवाई प्रभावित हो रही है। किसानों की समस्याओं को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल की गन्ना विशेष सचिव प्रदीप शर्मा और शुगर मिल की ओर से डेवलपमेंट अधिकारी ओमप्रकाश शर्मा से गन्ना पर्ची इंडेंट बढ़ाने को लेकर वार्ता हुई। उसके बाद एक ज्ञापन गन्ना विशेष सचिव को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से अवगत करा गया कि स्योहारा गन्ना समिति के किसान पर्ची न मिलने से परेशान हैं। शुगर फैक्ट्री को प्रारंभ हुए लगभग एक माह बीत गया, लेकिन एक पखवाड़ा पूरा नहीं हुआ जबकि एक महीने में दो पखवाड़े पूरे होने चाहिए थे। किसानों की गेहूं की फसल प्रभावित हो रही है, जिससे भारी नुकसान होगा। इसकी जिम्मेदारी गन्ना समिति स्योहारा की होगी क्योंकि किसानों का गन्ना बेचने का माध्यम गन्ना समिति है और गन्ना समिति से ही किसानों के लिए पर्ची इंडेंट जारी होता है।
ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी गई की एक सप्ताह के अंदर अगर किसानों को पर्याप्त पर्ची समानांतर रूप से नहीं दिलाई गई तो भारतीय किसान यूनियन आंदोलन करने को मजबूर होगी, जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
इस अवसर पर सत्यवीर सिंह, मारूफ, रोहताश सैनी, अजीम खान, यशपाल सिंह, सुखबीर सिंह, इस्लामुद्दीन, विकास चौधरी आदि मौजूद रहे।
Leave a comment