newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गोशाला के औचक निरीक्षण को पहुंचे एसडीएम धामपुर अभिलेखों की जांच करते एसडीएम धामपुर मनोज कुमार

नहटौर। उपजिलाधिकारी धामपुर मनोज कुमार ने नगर स्थित गोशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पशुओं के रखरखाव के साथ अभिलेखों की जांच की और सबकुछ ओके पाया। एसडीएम ने गोशाला के सामने लटक रहे विद्युत लाइन के तारों को ऊपर कराने के निर्देश दिए।

जानकारी के अनुसार शाम करीब 5 बजे एसडीएम धामपुर मनोज कुमार अचानक नगर के मोहल्ला नोधा स्थित पशुशाला पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद 47 पशुओं के रख रखाव, चारा आदि का जायजा लिया और अभिलेखों की जांच की। एसडीएम मनोज कुमार ने पशुशाला के सामने से जा रही 440 वोल्ट की विद्युत लाइन के काफी नीचे लटक रहे तारों को ऊपर कराने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया की गोशाला की व्यवस्था ओके हे। इस दौरान ईओ ओम गिरी, वरिष्ठ लिपिक विशेष उपाध्याय, लेखपाल ब्रहम सिंह रवि आदि मौजूद थे।

Posted in , ,

Leave a comment