newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

07 दिसम्बर से कृषि यन्त्रों पर अनुदान हेतु करें आवेदन

बिजनौर। उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द ने जनपद बिजनौर के कृषक भाइयों को अवगत करते हुए बताया कि कृषि विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के कृषि यन्त्रों को अनुदान पर प्राप्त करने के लिए दिनांक 07 दिसम्बर,2022 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से बुकिंग प्रारम्भ की जा रही है। यन्त्रों की बुकिंग हेतु विभागीय पारदर्शी किसान सेवा योजना पोर्टल पर ऑनलाइन स्वयं अथवा जनसेवा केन्द्र से बुकिंग करते हुए टोकन जनरेट करने के उपरान्त निर्धारित जमानत धनराशि को आनलाइन या ऑफलाइन चालान के माध्यम से निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत अपने नजदीकी यूनियन बैंक की किसी भी शाखा में जमा कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि किसान भाई पोर्टल पर उपलब्ध निर्माता कम्पनी/ अधिकृत विक्रेताओं से ही अनिवार्य रूप से कृषि यन्त्र का क्रय करें। उन्होंने बताया कि रुपए 10 हजार तक के अनुदान वाले कृषि यन्त्रों हेतु जमानत धनराशि शून्य है। रुपए 10001 से रुपए 01 लाख तक के अनुदान वाले कृषि यन्त्रों हेतु जमानत धनराशि रुपए 2500 है तथा रुपए 1,00,001 से अधिक अनुदान वाले कृषि यन्त्रों हेतु जमानत धनराशि रुपए 5000 शासन द्वारा निर्धारित है। इससे सम्बन्धित अन्य जानकारी के लिए कृषक भाई कार्यालय उप कृषि निदेशक, बिजनौर में सम्पर्क कर सकते हैं।

Posted in , ,

Leave a comment