एमडीकेवी में प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त, प्रबंध समिति हुई निष्क्रिय
कालेज स्टाफ के दो माह से रुके वेतन का रास्ता हुआ साफ
प्राधिकृत नियंत्रक कालेज पहुंचे, प्रवक्ता शोभा वर्मा थीं अनुपस्थित
प्राधिकृत नियंत्रक ने प्रधानाचार्या कक्ष पर लगे ताले को किया सील
नजीबाबाद। मूर्ति देवी कन्या इंटर कालेज नजीबाबाद के प्रबंधक द्वारा चयनित प्रधानाचार्या सुनीता चौधरी के हस्ताक्षर वाले वेतन बिल पर हस्ताक्षर न करने से उपजी वेतन समस्या का समाधान हो गया। जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर की संस्तुति पर जेडी मुरादाबाद ने वेतन वितरण अधिनियम के तहत प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त कर दिया, जिससे कालेज की प्रबंध समिति निष्क्रिय हो गयी। मूर्ति देवी कन्या इंटर कालेज नजीबाबाद में माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड प्रयागराज ने इसी विद्यालय की अर्थशास्त्र प्रवक्ता सुनीता चौधरी को प्रधानाचार्या पद पर चयन किया। लेकिन प्रबंधक नीरज जैन ने विद्यालय को अल्पसंख्यक संस्था बताकर चयनित प्रधानाचार्या को कार्यभार ग्रहण नहीं कराया था। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रबंधक को सुनीता चौधरी को कार्यभार ग्रहण कराने का अंतिम नोटिस जारी किया लेकिन प्रबंधक ने कार्यभार ग्रहण नहीं कराया तब जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर रामाज्ञा कुमार ने 14अक्टूबर 2022 को अपने कार्यालय में सुनीता चौधरी को प्रधानाचार्या पद का कार्यभार ग्रहण करा दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर ने पृथक से स्टाफ की उपस्थिति पंजिका प्रमाणित कर स्टाफ को हस्ताक्षर करने के निर्देश दिए लेकिन कार्यवाहक प्रधानाचार्या शोभा वर्मा ने प्रबंधक की तरह सुनीता चौधरी को प्रधानाचार्या स्वीकार नहीं किया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने अक्टूबर माह का वेतन सुनीता चौधरी के हस्ताक्षर से बनवाकर प्रबंधक को हस्ताक्षर कर वेतन बिल प्रस्तुत करने के निर्देश दिए लेकिन प्रबंधक ने सुनीता चौधरी के साथ वेतन बिल पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया, जिससे कालेज के स्टाफ को अक्टूबर व नबम्बर का वेतन नहीं मिला। कालेज की प्रधानाचार्या व स्टाफ ने जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर से भेंट कर वेतन दिलाने की मांग की थी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्टाफ के वेतन व प्रबंधक के असहयोग के चलते संयुक्त शिक्षा निदेशक मुरादाबाद को वेतन समस्या से अवगत कराते हुए प्रबंध समिति को निष्क्रिय कर प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त करने की संस्तुति की। संयुक्त शिक्षा निदेशक मुरादाबाद ने जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर की संस्तुति पर राजकीय हाई स्कूल मुनव्वर सैद के प्रधानाचार्य डा निशांत यादव को प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर ने प्राधिकृत नियंत्रक के हस्ताक्षर प्रमाणित कर दिया। प्राधिकृत नियंत्रक निशांत यादव तीन दिसम्बर को दोपहर दो बजे कालेज पहुंचे तो पूर्व कार्यवाहक प्रधानाचार्या/प्रवक्ता शोभा वर्मा अनुपस्थिति मिली तथा अनाधिकृत रूप से प्रधानाचार्या कक्ष का ताला लगा कर गायब हो गई। पता चला कि प्राधिकृत नियंत्रक ने प्रधानाचार्या कक्ष को सील कर दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर द्वारा कालेज का प्राधिकृत नियंत्रक नियुक्त करने के बाद अक्टूबर माह के वेतन बिल पर सुनीता चौधरी व प्राधिकृत नियंत्रक के हस्ताक्षर होने व नबम्बर माह का वेतन बिल बन जाने के बाद अब कालेज के स्टाफ को वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया। उधर प्रधानाचार्या सुनीता ने जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर, संयुक्त शिक्षा निदेशक व प्राधिकृत नियंत्रक से प्रधानाचार्या का समस्त कार्यभार ग्रहण कराने की मांग की है।

