बोद्धिसत्व बाबा साहेब का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया
बिजनौर। कस्बा हल्दौर के मोहल्ला अम्बेडकर नगर/जमनोवाला में बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर का 66वा महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया।

इस मौके पर कुंवर राहुल सिंह, अभिषेक चौहान उर्फ मोनू, अनीस अंसारी, गौरव कुमार उर्फ गोल्डी, देश चौहान, प्रदीप उर्फ मस्ता, मा. विरेंद्र सिंह, मुन्नू ठेकेदार, केसू, राजकुमार, अशोक मिस्त्री, कल्याण सिंह, महिपाल सिंह, विपिन कुमार, डा. जसराम सिह गौतम आदि ने बोद्धिसत्व बाबा साहेब डा. भीम राव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किये। सर्व प्रथम डा. जसराम सिह गौतम ने बुद्ध वन्दना त्रिशरण, पंचशील सुनाया और सभी उपस्थित जनों ने उचारण किया। इस मौके पर नगर हल्दौर के गणमान्यजनों मोहल्ले वालों का आभार व्यक्त किया।



Leave a comment