newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

व्यापारी सुरक्षा फोरम की नगर हल्दौर कार्यकारिणी गठित

किसी भी दशा में व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे: राजकुमार गोयल

बिजनौर। व्यापारी सुरक्षा फोरम की नगर हल्दौर कार्यकारिणी आज गठित की गई। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री राहुल वर्मा ने किया, अध्यक्षता पंडित दिनेश चांद शर्मा ने की। कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए। बैठक में जिला मंत्री राहुल वर्मा ने कहा कि व्यापारी सुरक्षा फोरम के कार्यकर्ता ही नहीं अगर किसी भी व्यापारी संगठन के कार्यकर्ता उनसे मदद मांगते हैं तो वह सभी की मदद करेंगे। उनके लिए पहले सभी व्यापारी भाई हैं, वह किसी जाति धर्म की राजनीति नहीं करते, केवल व्यापारियों के हित की राजनीति करते हैं।

जिला अध्यक्ष राजकुमार गोयल ने आश्वासन दिया कि वह व्यापारी वर्ग के लिए दिनरात सेवा में उपस्थित हैं, किसी भी दशा में व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे। कार्यक्रम में संगठन के द्वारा नगर अध्यक्ष योगेन्द्र अग्रवाल के अलावा अन्य पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई। जिला अध्यक्ष राजकुमार गोयल, जिला मंत्री राहुल वर्मा, जिला संगठन मंत्री प्रदीप अग्रवाल आदि व्यापारी उपस्थित रहे।

Posted in , ,

Leave a comment