newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए पंद्रह दिन का अल्टीमेटम

भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की मासिक मीटिंग में सौंपा बीडीओ को ज्ञापन

स्योहारा। गन्ना समिति के प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक की मासिक मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में दो सूत्रीय मांग पत्र गन्ना प्रबंधक व विकास खंड अधिकारी को सौपा गया। मांगपत्र में आवारा पशुओं के कारण आएदिन किसानों के हो रहे लगातार नुकसान को रोकने के लिए विकास खंड अधिकारी को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए पंद्रह दिन का अल्टीमेटम दिया गया। साथ ही शुगर मिल द्वारा मैली पर बढ़ाए गए रेट को तुरंत कम करने की मांग की गई। इस दौरान सरकार को किसान विरोधी बताया गया। कहा कि सरकार ने अभी तक गन्ने का भाव घोषित नहीं किया है।

ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी लोकेंद्र सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मिलों को चलते हुए लगभग एक महीना गुजर चुका है, लेकिन अभी तक किसानों का गन्ना बिना भाव घोषित हुए ही मिलों पर खरीदा जा रहा है। सरकार ने चुनाव के दौरान ऐलान किया था कि देश के किसानों को उनकी फसलों का उत्पादन लागत के 50% मुनाफा जोड़ कर देंगे। अगर सरकार किसानों को गन्ने का भाव इस फार्मूले के आधार पर देती तो गन्ना किसानों को 450 रुपए प्रति कुंतल गन्ने का भाव मिलता, लेकिन सरकार ने अपना किया हुआ वादा पूरा नहीं किया। देश आजाद होने के बावजूद आज के किसानों को यह देखना पड़ रहा है कि एक महीना मिल चलते हुए हो गए। अभी तक किसानों का पर्ची का कोई भाव नहीं दिया गया। इसका विरोध करते हुए भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के पदाधिकारियों ने जल्द ही गन्ने का भाव तय किए जाने की मांग की। इस मौके पर देवराज सिंह, वरुण कुमार, आलोक डागर, यशपाल सिंह, अनुज कुमार, भोलू सिंह, भूपेंद्र सिंह, केहर सिंह, हरपाल सिंह आदि सैकड़ों किसान मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment