newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

क्रॉसविंड सोलूशन्स कंपनी द्वारा प्रथम दौर में 16 छात्रों का चयन

कुँवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में हुआ आयोजन

बिजनौर। कुँवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट बिजनौर में जानी मानी कंपनी क्रॉसविंड सोलूशन्स ने रिक्रूटमेंट ड्राइव का आयोजन किया। क्रॉसविंड सोलूशन्स कंपनी भारत में एक तकनीकी और इंजीनियरिंग क्षेत्र के ड्रोन्स और एरोप्लेन सॉफ्टवेयर बनाने का कार्य करती है इसका हैड क्वार्टर कोटद्वार ( उतराखंड ) है।
इस चयन प्रक्रिया में उक्त कंपनी ने बी.टेक इलैक्ट्रिकल के 11 व मैकेनिकल इंजीनियर विभाग के 01 और कम्प्युटर साइन्स के 01 छात्र/छात्राओं का चयन किया।
सर्वप्रथम कंपनी की ओर से विनोद कुमार (सीईओ) व संस्था निदेशक प्रो. (डा.) अमित कुमार बंसल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके ड्राइव का शुभारंभ किया।
इसके उपरांत कंपनी की ओर से विनोद कुमार (सीईओ) ने कंपनी जॉब प्रोफ़ाइल के बारे मे विस्तार से बताया तथा सर्वप्रथम लिखित परीक्षा मे उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं की सामूहिक चर्चा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के माध्यम से गुणवत्ता/योग्यता के आधार पर चयन किया। इस ड्राइव मे कॉलेज के 150 छात्र/छात्राओं ने भाग लिया, और उसके प्रथम राउंड को पार करते हुए 45 छात्र/छात्राएं द्वितीय राउंड में पहुंचे तथा अंतिम राउंड के बाद कुल 16 छात्र/छात्राओं का चयन किया गया, जिसमें मैकेनिकल इंजीनियरिंग से मो॰ अल्त्मश, कम्प्युटर साइन्स से अक्षित हितेषी इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र मतीन अहमद (डिज़ाइनर), नितिन (डिज़ाइनर), यशुवेंद्र प्रताप सिंह,ओमकार, ब्रजपाल सिंह, अनीसुल इस्लाम, गोपाल कुमार, आदित्य कुमार, सलिल कुमार, दिया राजपूत, कनिष्का राजपूत ( MRK – UAV Flyer),अभिषेक सल्यान, सांची सिंह, निधि का चयन किया गया है। इन को कंपनी के द्वारा एक वर्क एसाइनमेंट दिया जाएगा, जिसके उपरांत इनका व्यक्तिगत साक्षात्कार होगा।
संस्था सचिव कुंवर उदयन वीरा (पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष) व कु॰ रुचिवीरा (पूर्व विधायक) ने कहा कि यह हम सब के लिए बड़े ही गौरव की बात है कि हमारे छात्र/छात्राओं का चयन जानी मानी कंपनी क्रॉसविंड सोलूशन्स में हुआ है, इसके लिए कॉलेज निदेशक व उनकी पूरी टीम बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर संस्था निदेशक प्रो. (डा.) अमित कुमार बंसल ने छात्रों का पथप्रदर्शन करते हुए कहा कि नियोजन की यह प्रक्रिया इसी क्रम मे आने वाले समय में भी कॉलेज में जारी रहेगी। संस्था निदेशक ने प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित कराने हेतु ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर डॉ राहुल गर्ग व विभागाध्यक्ष व मनोज कुमार कुशवाहा, गौरव गुप्ता, अंकित राजन अग्रवाल का आभार प्रकट करते हुए छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त विभागों के विभागाध्यक्ष, डॉ शुएब अली खान, डॉ लोकेश कुमार, अजना खान, एनपीएस भण्डारी, सुनील भारद्वाज (मीडिया प्रभारी), देवेंद्र सिंह पुंडीर आदि का विशेष योगदान रहा।

Posted in , ,

Leave a comment