बिजनौर पब्लिक स्कूल में ऑडिटोरियम हॉल का उद्घाटन
बिजनौर। छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को निखारने के लिए आज बिजनौर पब्लिक स्कूल में ऑडिटोरियम हॉल का उद्घाटन बिजनौर जिला अधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा किया गया। इस अवसर पर समस्त स्कूल के स्टाफ और प्रिंसिपल विकास त्यागी सहित चेयरमैन महेंद्र सिंह की उपस्थिति में छात्र छात्राओं ने ऑडिटोरियम में बढ़-चढ़कर कार्यक्रम प्रस्तुत करते हुए अपने प्रतिभा को उजागर किया। इस ऑडिटोरियम को लेकर बिजनौर पब्लिक स्कूल के चेयरमैन महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओं को इस एडिटोरियम प्लेटफार्म के माध्यम से जहां सवारने का काम किया जाएगा वहीं छात्र-छात्राओं की प्रतिभा के बारे में भी पता चलेगा। इस ऑडिटोरियम में करीब 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था भी है।

Leave a comment