newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

गन्ने से भरे वाहन बन रहे जाम का कारण

धामपुर। शुगर मिल में गन्ना ले जाने वाले वाहनों के कारण लगने वाले जाम से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर रेलवे फाटक बंद रहता है या किसी अन्य कारण से कोई वाहन सड़क में फंसने के चलते दिन में कई बार जाम की समस्या बनी रहती है। जाम के कारण दूर दूर तक वाहनों की लंबी लाइनें लग जाती हैं। सीजन होने के कारण सबसे ज्यादा वाहन गन्ने से लदे होते हैं। वहीं वाहन स्वामी जल्दी निकलने के चक्कर में रॉन्ग साइड चलाकर वाहनों को फंसा देते हैं। इस कारण जाम की समस्या और भी विकराल रूप धारण कर लेती है। भारी जाम लगने पर यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ती है।

कोतवाली के क्राइम इंस्पेक्टर अता मोहम्मद ने बताया कि अगर कोई दुर्घटना हो जाती है और गन्ना सड़क पर फैल जाता है तो शुगर मिल की क्रेन को मंगवा कर, गन्ना उठवा कर जाम खुलवाया जाता है। जाम ना लगे इसका पूरा ध्यान रखा जाता है।

Posted in , ,

Leave a comment