newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चोरी के ट्रैक्टर, दो बाइक समेत हरिद्वार का बदमाश गिरफ्तार, दो फरार

बिजनौर। थाना मंडावर पुलिस ने चोरी के एक ट्रैक्टर, दो बाइक व अवैध शस्त्र सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। उसके दो साथी फरार होने में कामयाब हो गए। पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ है कि तीनों आरोपी हरिद्वार उत्तराखंड के रहने वाले हैं। ट्रैक्टर और एक बाइक हरिद्वार से चोरी की गई थी, जबकि एक बाइक दिल्ली से चुराई गई थी।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा अपराध व अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. प्रवीण रंजन सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना मण्डावर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान शुक्रवार दोपहर सवा तीन बजे ग्राम ब्रह्मपुरी गंगा नदी के किनारे एक संदिग्ध ट्रैक्टर व दो मोटरसाइकिल आते दिखे। पुलिस टीमों द्वारा उनको रोकने का प्रयास किया गया। दो अलग-अलग मोटर साइकिलों पर सवार दो बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम ने घेराबंदी कर ट्रैक्टर सवार सुमित उर्फ छंगा पुत्र नेत्रपाल को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 315 बोर का एक तमंचा मय एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ पर उसने तीनों वाहन चोरी के बताए। इस संबंध में थाना मण्डावर पर मु0अ0सं0 351/2022 धारा 411/413/420 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सुमित उर्फ छंगा, सुंदर उर्फ सोनू व नीरज पंजीकृत किया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. प्रवीण रंजन सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त सुमित उर्फ छंगा ने कड़ाई से की गई पूछताछ में बताया कि मौके से फरार हुए उसके दोनों साथी सुन्दर उर्फ सोनू पुत्र सुरेशचन्द व नीरज पुत्र बालचन्द निoगण ग्राम गोविन्द गढ उर्फ मीरपुर थाना पथरी जिला हरिद्वार हैं। वह मिलकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। बरामद ट्रैक्टर उनके द्वारा दिनांक 05 दिसंबर 2022 को थाना क्षेत्र मंगलौर जनपद हरिद्वार से चोरी किया गया था। इस संबंध में थाना मंगलौर हरिद्वार पर मु0अ0सं0 1410/22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। एक मोटरसाइकिल अपाचे मार्च 2020 को थाना कालिंदी कुंज दिल्ली से चोरी की गई थी। इस संबंध में थाना कालिंदी कुंज दिल्ली पर मु0अ0सं0 013994 / 20 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। दूसरी मो०साइकिल स्प्लेण्डर प्लस 03 दिसंबर 2022 को थाना सिडकुल क्षेत्र जनपद हरिद्वार से चोरी की गई थी। इस संबंध में थाना सिडकुल हरिद्वार पर मु0अ0सं0 638 / 22 धारा 379 भादवि पंजीकृत है।

उल्लेखनीय है कि सुमित उर्फ छंगा शातिर किस्म का अपराधी है। इसके विरुद्ध दिल्ली/ हरिद्वार के विभिन्न थानों पर चोरी के कई अभियोग पंजीकृत हैं। फरार अभियुक्त सोनू उर्फ सुन्दर व नीरज की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित कर लगातार दबिश दी जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-

1. सुमित उर्फ छंगा पुत्र नेत्रपाल नि0 ग्राम फूलगढ़ थाना पथरी जिला हरिद्वार उत्तराखण्ड ।

बरामदगी का विवरण –

1. एक ट्रैक्टर महेन्द्रा बिना नम्बर प्लेट लाल रंग चेसिस नं0 RKBB01260JD इंजन नं0 RKBB01260

2. एक मोटरसाइकिल स्पैलंडर प्लस रंग काला बिना नम्बर प्लेट इंजन नं0 HA10EWEGF20726 चेसिस नं०
MBLHA10BWGHF68202

3. एक मोटर साइकिल अपाचे रंग नीला चेसिस नं0 MD634CE61J2H35538

4. जिन्दा कारतूस समेत 315 बोर का एक तमंचा

5. दो फर्जी नम्बर प्लेट UP20AS2629 & UP37H4295A

आपराधिक इतिहास अभियुक्त सुमित उर्फ छंगा-

1. मु०अ०सं०- 351/2022 धारा 411/413/420 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मण्डावर बिजनौर।

2. मु०अ०सं० 013994 / 20 धारा 379 भादवि थाना कालिंदी कुंज दिल्ली।

3. मु०अ०सं० 638/22 धारा 379 भादवि थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार।

4. मु०अ०सं० 1410/22 धारा 379 भादवि थाना मंगलौर जनपद हरिद्वार।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना मण्डावर प्रभारी संजय कुमार, उ0नि0 रामचन्द्र सिंह, उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह राठी, का0 शक्ति सिंह, काO श्याम सिंह, का0 बहोरन सिंह और का0 लालू सिंह शामिल रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment