newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

चार विभागों की टीमों ने शुरू किया सर्वे कार्य
– स्योहारा रेलवे फाटक, शुगर मिल, रेलवे स्टेशन, जैतरा फाटक पर पहुंची सर्वे टीम

धामपुर। क्षेत्र के लोगों की मांग पर केंद्रीय रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव के 18 महीने में रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण के वादे के बाद टीमों ने सर्वे किया। टीम ने शुगर मिल फाटक पर फुटओवरब्रिज व रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण तथा स्योहारा में ओवर ब्रिज का निर्माण कराने को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने पैमाईश की।

धामपुर के ग्राम जैतरा में रेलवे फाटक के पास सर्वे करती टीम

टीम में राजस्व, विद्युत, वन विभाग व पीडब्लुडी के इंजीनियरों ने धामपुर के शुगर मिल के यार्ड और जैतरा रेलवे फाटक पर पहुंचकर सड़क के दोनों ओर नाप तौल की। उन्होंने लोगों की जाम की समस्या से जूझ रहे वाहन चालकों सहित गन्ना किसानों की समस्या को दूर करने के लिए प्लान के तहत कार्यवाही करते हुए नक्शा बनाया। टीम में शामिल रेलवे के सहायक अभियंता दिनेश शर्मा ने बताया कि विभागीय स्तर से उक्त कार्यों का मैप तैयार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि स्योहारा के रेलवे फाटक, धामपुर शुगर मिल के गन्ना यार्ड से रेलवे फाटक पर फुटओवर ब्रिज व जैतरा के रेलवे फाटक पर लोगों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल सके, इसके लिए काम शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा नगर के बीचों बीच रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण भी एमपी के खुर्दा रेलवे स्टेशन की तर्ज पर कराया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि सडक के दोनोें तरफ रेलवे क्रासिंग पर सेंटर से 300 मीटर तक का एरिया लिया जाएगा। साथ ही बीच में आने वाले पेड़ों का काम वन विभाग व विद्युत पोल के लिए विद्युत विभाग और सडक के लिए पीडब्लूडी की टीम को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों विभागों के साथ मिलकर सौंदर्यीकरण सहित जाम की समस्याओं को दूर किया जा सकेगा। इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार सिंह, सीओ इंदु सिद्धार्थ, कोतवाल अता मोहम्मद, विद्युत विभाग के अवर अभियंता तुषार रॉय, जेई राहुल मौर्य, सेतु निगम के दीपक चौधरी आदि शामिल रहे।

Posted in , ,

Leave a comment