
भनेड़ा में गंदगी का साम्राज्य, ओडीएफ़ प्लस के कार्यों की गति बहुत धीमी

डीपीआरओ को भनेड़ा में मिला गंदगी का साम्राज्य। ओडीएफ़ प्लस के कार्यों की गति बहुत धीमी। मेमन सादात में साफ़ सफ़ाई संतोषजनक नहीं।
बिजनौर। डीपीआरओ सतीश कुमार ने सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी के साथ विकास खंड किरतपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भनेड़ा एवं मेमन सादात का निरीक्षण किया। भनेड़ा में गंदगी का साम्राज्य पाया गया जबकि ओडीएफ़ प्लस के कार्यों की गति बहुत धीमी पाई गई।

सबसे पहले भनेड़ा ग्राम पंचायत के सामुदायिक शौचालय के निरीक्षण में केयर टेकर मौके पर मौजूद मिली। शौचालय क्रियाशील मिला, लेकिन शौचालय में पीछे वाली दीवार में दरार पाई गई। जगह~जगह दीवारों से प्लास्टर उखड़ा हुआ मिला। इसके लिए मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान एवं सचिव को तत्काल सामुदायिक शौचालय की सभी कमियों को ठीक कराने के निर्देश दिए गए।

इसके अलावा पंचायत भवन खुला हुआ मिला एवं पंचायत सहायक कार्य करती हुई मिली। पंचायत भवन पुराना बना है लेकिन जीर्णोद्धार अच्छे से नहीं किया गया है। पंचायत भवन की दीवारों पर जगह जगह सीलन आ रही है। ग्राम प्रधान एवं सचिव को पंचायत भवन का जीर्णोद्धार अगले 15 दिन में अच्छे से कराने के निर्देश दिए गए।

ओडीएफ़ प्लस के कार्यों की गति बहुत धीमी पायी गई। यह भी पाया कि कूड़ा संग्रहण केंद्र की नींव तो खोदी गई है, लेकिन अभी चिनाई का कार्य शुरू नहीं किया गया है। ग्राम प्रधान एवं सचिव को चेतावनी देते हुए तत्काल तेजी से कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए गए। खाद के गड्ढे भी मानक के अनुसार नहीं बने हैं। गाँव में साफ़ सफ़ाई की स्थिति भी संतोषजनक न मिलने पर अतिरिक्त सफ़ाई कर्मचारी लगाकर सफ़ाई कराने के निर्देश ग्राम पंचायत सचिव एवं ग्राम प्रधान को दिए गए।

इसके बाद ग्राम पंचायत मेमन सादात के निरीक्षण में कूड़ा संग्रहण केंद्र का निर्माण कार्य मानक एवं गुणवत्ता के साथ चलता हुआ मिला। इस पर ग्राम प्रधान एवं सचिव को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। सामुदायिक शौचालय खुला हुआ मिला, क्रियाशील है एवं समय से खोला जा रहा है। हालांकि ग्राम पंचायत में साफ़ सफ़ाई संतोषजनक नहीं मिली।

इस पर सचिव एवं ग्राम प्रधान को अतिरिक्त मज़दूर लगाकर पूरे गाँव की साफ़ सफ़ाई कराने के निर्देश दिए गए। इसी के साथ ओडीएफ़ प्लस के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश भी ग्राम प्रधान एवं सचिव को दिए गए।
Leave a comment