जनवरी से होगा हर तहसील में बैठकों का आयोजन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर निकाली जाएगी विशाल तिरंगा यात्रा
विश्व हिंदू महासंघ ने तैयार की 3 महीने की संगठनात्मक कार्य योजना
बिजनौर। स्योहारा में विश्व हिंदू महासंघ की जिला कार्यकारिणी की प्रथम बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आगामी 3 महीने की संगठनात्मक कार्य योजना तैयार की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष हरीश चौहान ने की। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पदाधिकारी पुरानी व नई कार्यकारिणी का समायोजन करते हुए अपनी-अपनी तहसील ब्लॉक व नगर की टीम 31 दिसंबर 2022 तक पूरी कर लें। जनवरी माह से हर तहसील में बैठकों का आयोजन किया जाएगा। यह भी बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा पूज्य अवेध्य नाथ जी की पुण्यतिथि पर समरसता व सहभोज कार्यक्रम किए जाएंगे। बैठक में में जिला संयोजक सुमित कुमार, सह संयोजक सुभाकर चौहान, जिला महामंत्री शुभम ग्रोवर, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रूपेंद्र सिसोदिया, जिला संगठन मंत्री नितिन प्रजापति, जिला उपाध्यक्ष प्रिंस कुमार, जिला उपाध्यक्ष पीयूष कुमार, जिला उपाध्यक्ष अनिल सैनी, जिला उपाध्यक्ष सुशील कुमार, जिला मंत्री संजीव राणा, जिला मंत्री कन्हैया कुमार सैनी, दीपक कश्यप आदि मौजूद रहे।
Leave a comment