आरवीआईटी में जनसमूह को एसपी ने दिलाई नशा मुक्ति की शपथ

बिजनौर। थाना हल्दौर क्षेत्र स्थित आरवीआईटी कॉलेज में नया सवेरा अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि जनपद बिजनौर को नशा मुक्त बनाकर भय मुक्त समाज की स्थापना करनी है। इसके तहत तीन माह से जनपद में नशे के विरुद्ध एक युद्ध का शंखनाद कर जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। यह बहुत चिंता का विषय है कि जनपद बिजनौर में भी अन्य क्षेत्रों की भांति नशे का अवैध व्यापार पैर फैला रहा है। इस पर अंकुश लगाए जाना अत्यन्त आवश्यक है। बिजनौर प्रशासन इसके लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर एसपी ने जनसमूह को नशे से मुक्त रहने की शपथ भी दिलाई गई।

बुधवार को आरवीआईटी कालेज में आयोजित कार्यक्रम में कॉलेज प्रबन्ध निदेशक सन्नी देशवाल ने अतिथियों को बुके भेंटकर स्वागत किया। एसपी दिनेश कुमार ने कहा कि ऐसे नशे के अवैध व्यापारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर जिले में कड़ी कार्यवाही की गई है और सप्लाई चेन को तोड़ा गया है। नशा मुक्ति अभियान हेतु जनता का सहयोग अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि ऐसे तत्वों की जानकारी पुलिस को दे, ताकि उनके विरुद्ध समय से कार्यवाही की जा सके। एसपी ने कहा कि अंतिम स्तर तक ऐसे भटके हुए युवाओं को चिन्हित कर रहे हैं, जो नशे के ओर अग्रसर हो रहे हैं। उनको व उनके माता-पिता से संपर्क कर मुख्य धारा में शामिल किया जाएगा तथा आवश्यकतानुसार उनकी सहायता की जाएगी। इसके अलावा एसपी ने जनसमूह को यातायात के नियमों का पालन करने की अपील भी की। उन्होंने बताया कि वाहन दुर्घटनाओं में अधिकांश मृत्यु हेलमेट न पहनने से हो रही है। बच्चे अपने माता-पिता, भाई-बहनों को वाहन की चाबी देने से पहले हेलमेट पहनने हेतु जागरुक करें। इस अवसर पर उन्होंने जनसमूह को नशे से मुक्त रहने की शपथ भी दिलाई।
उर्दू अनुवादक अय्यूब अहमद के संचालन में आयोजित सीओ सिटी अनिल कुमार सिंह, थाना प्रभारी हल्दौर सहित सैकडों की संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, कॉलेज स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Leave a comment