एसडीएम धामपुर ने दिए बूथों पर मिली खामियां दूर करने के निर्देश
नगर निकाय चुनाव को लेकर अफजलगढ़ में किया बूथों का निरीक्षण

बिजनौर/अफजलगढ़। डीएम के निर्देश पर एसडीएम धामपुर ने नगर निकाय चुनाव को लेकर अफजलगढ़ में बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को सही कराने के पालिकाकर्मियों को निर्देश दिए।
बुधवार को एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह, सीओ सर्वम सिंह व कोतवाल मनोज कुमार सिंह ने निकाय चुनावों को लेकर अफजलगढ़ में पहुंचकर बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मौके पर उपस्थित बूथों में मिली खामियों को सही कराने के पालिका कर्मियों को आदेश दिए। एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शासन के आदेश पर निकाय चुनावों की तैयारियों को देखते हुए नगर पालिका अफजलगढ़ में बने बूथों का निरीक्षण किया जा रहा है। इसी क्रम में अफजलगढ़ राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, अब्दुल रज्जाक मुस्लिम जूनियर हाईस्कूल में पहुंचकर बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथों पर विकलांगों के लिए रैंप, मतदान कर्मियों के लिए फर्नीचर, लाइट, शौचालय, पानी की व्यवस्था कराए जाने को लेकर ईओ कौशल कुमार को निर्देश दिए। चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने को लेकर अधिकारियों और कर्मचारियों को ज़रूरी निर्देश दिए।
इस अवसर पर एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह के आलावा सीओ सर्वम सिंह, कोतवाल मनोज कुमार सिंह, कस्बा इंचार्ज अनोखेलाल गंगवार, अमित सिसोदिया, लेखपाल बेनीराम सिंह, पालिका कर्मी संजीव अग्रवाल, बृजमोहन, रोबिन अग्रवाल, साबिर अली तथा शादाब अहमद आदि मौजूद रहे।
Leave a comment