newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

छुट्टा पशुओं को लेकर भाकियू करेगी खंड विकास कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आंदोलन

स्योहारा। भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेन्द्र सिंह टिकैत के नेतृत्व में होने वाले खंड विकास कार्यालय पर आंदोलन को लेकर लिखित में थानाध्यक्ष राजीव चौधरी को सूचना दी गई।
गजेंद्र सिंह टिकैत ने बताया क्षेत्र के लगभग सभी गांवों में छुट्टा पशुओं का आतंक है। वह किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं और जंगल आने जाने में किसानों को चोटिल कर रहे हैं। इसे लेकर कई बार खंड विकास अधिकारी को चेताया गया। उन्होंने कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर गौशाला के निर्माण के लिए प्रशासन का कोई ध्यान नहीं गया। ग्राम गल्ला खेड़ी में एक गौशाला 6 महीने से निर्माणाधीन है, कार्य रुका पड़ा है। गौशाला के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने तथा न्याय पंचायत स्तर पर तथा नगर पंचायत में गौशाला बनवाने तथा क्षेत्र की सभी समस्याओं को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र के सभी किसानों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाएं।
इस अवसर पर छोटे सिंह यादव, सत्यवीर सिंह, विकास चौधरी, सुखबीर सिंह, महेश यादव, मारूफ, सफीक अहमद आदि मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment