newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

रेल मंत्रालय ने वरिष्ठ मंडल अभियंता से मांगा स्पष्टीकरण

आरटीआई कार्यकर्ता ने की सड़क के खस्ता हाल में होने की शिकायत

नजीबाबाद। रेलवे क्रॉसिंग की एप्रोच रोड तथा बीच की सड़क के खस्ता हालत में होने की शिकायत रेल मंत्री भारत सरकार से की गई है।
आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को भेजे एक शिकायती पत्र में कहा कि नजीबाबाद रेलवे स्टेशन के कोटद्वार मार्ग स्थित मोहल्ला जाब्तागंज में रेलवे क्रॉसिंग संख्या-2 की एप्रोच रोड तथा फाटक के बीच की सड़क के बेहद खराब होने तथा रेलवे ट्रैक के सड़क से निकलने के कारण आमजन को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा आएदिन कोई ना कोई घटना उक्त रेलवे क्रॉसिंग पर हो रही है। कई वाहन चालक इस कारण पलट भी जाते हैं तथा जनमानस का जीवन खतरे में है। इसके अलावा इस रेलवे क्रॉसिंग के गेट की सड़क भी समतल नहीं है और वह बेहद खस्ता हालत में पड़ी हुई है। वहीं पूर्व में इस रेलवे क्रॉसिंग पर बने गेट की सड़क पर कार्य भी कराया गया था जो मानक के अनुरूप नहीं हुआ था। आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने शिकायत में बताया कि उक्त मार्ग से बड़ी संख्या में स्कूली वाहन तथा छोटे-छोटे बच्चे साइकिल से निकलते हैं जो कि आएदिन चोटिल होते रहते हैं। आरटीआई कार्यकर्ता ने रेल मंत्री से इस संबंध में संबंधित विभाग को दिशा-निर्देश जारी करने की मांग की, ताकि मानव का जीवन सुरक्षित रह सके और वह सुरक्षित आवागमन उक्त रेलवे क्रॉसिंग से कर सकें। शिकायतकर्ता ने इस संबंध में क्रॉसिंग की खस्ता हालत सड़क के फोटो भी रेल मंत्रालय को भेजे गए हैं।
इस संबंध में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय मुरादाबाद में तैनात वरिष्ठ मंडल अभियंता चतुर्थ रॉकी तुहार से रेल मंत्रालय ने स्पष्टीकरण मांगा गया है।

Posted in , ,

Leave a comment