newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कलक्ट्रेट में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का धरना

बिजनौर। राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना शुरू कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) ने भी समर्थन दिया। लगभग एक माह पूर्व स्वाहेड़ी निवासी किसान शुभम की विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से मृत्यु हो गई थी। किसान अपने घर का संचालक था। मृत्यु के बाद किसान के परिवार के सामने घोर संकट पैदा हो गया है। शुभम के लिए तथा यह संकट अन्य किसी किसान के सामने न आए, यह घटना दोबारा न घटे। इसके लिए राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन दो बार जिलाधिकारी परिसर में धरने पर रहा। अधिकारियों के ठोस कार्यवाही के आश्वासन पर संगठन ने अपना धरना समाप्त किया। इसके बावजूद कोई संतोषजनक कार्यवाही न होने पर गुरुवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन धरने पर बैठ गया है। अब भी कोई कार्यवाही नहीं हुई और विद्युत विभाग के सम्बन्धित अधिकारी को सस्पेंड कर उन पर कोई कार्यवाही न हुई तो संगठन अनिश्चितकाल के लिए धरना प्रदर्शन, भूख हड़‌ताल पर रहेगा।

राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने किसान हित में मुख्य रूप से मांग की है कि प्रशासन द्वारा एफआईआर में दर्ज नामजद आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी हो, बिलाई का पिछले सत्र का संपूर्ण भुगतान कराया जाए, आवारा पशुओं से किसानों को निजात दिलाई जाए, भविष्य में कोई दुर्घटना ना हो इसके लिए गांवों में घरों के ऊपर से जा रहे जर्जर तारों को बदलवाया जाए और जल्द से जल्द गन्ना मूल्य घोषित किया जाए।

इस अवसर पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव कैलाश लांबा, मंडल प्रभारी आईटी सेल मुरादाबाद गौरव कुमार, जिलाध्यक्ष विनोद कुमार उर्फ बिट्टू, राजपाल भगत जी, जिलाध्यक्ष आईटी सेल विवेक चौधरी, शिवम चौधरी, राजीव, दिलशाद, मुमशद अहमद, भीम सिंह, वेद प्रकाश, राकेश, बृजपाल, रोहित, यशपाल, घनश्याम सिंह, गजेंद्र सिंह, मुस्तकीम, तेजवीर, वीरेंद्र सिंह, रमेश सिंह, राजवीर सिंह, शीशपाल सिंह, अंकुर, दीपांशु, मोहित, सोनू, लोकेंद्र, रिजवान, साकिर गुड्डू,  शमशाद, तहसील अध्यक्ष देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू, रजनीश कुमार, वेदपाल उर्फ बिल्लू, सुंदर कुमार सेठ जी, टिल्लू, अतुल, वेद प्रकाश, शकील अहमद, हिमांशु, फोनी, अमर, निक्की काकरान, अंकुश चौधरी, विजेंद्र सिंह, कपिल शर्मा उपस्थित रहे।

Posted in , ,

Leave a comment