डीएम की अध्यक्षता में होगा पेंशनर्स दिवस
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कल 17 दिसंबर,22 को आयोजित होगा पेंशनर्स दिवस, सभी कार्यालय अध्यक्षों को उक्त दिवस पर पूरी जानकारी के साथ उपस्थित होने के दिए निर्देश दिए गए हैं।
वरिष्ठ कोषाधिकारी सूरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन तथा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कल 17 दिसंबर 22 को पूर्वाहन 11:00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया जाएगा, जिसमें पेंशनर्स से संबंधित समस्याओं एवं लंबित प्रकरणों का निस्तारण होगा।
उक्त परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने सभी कार्यालय अध्यक्षों को नियत स्थान एवं समय पर उपस्थित होकर पेंशनर्स की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उसके अलावा उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि सभी कार्यालय अध्यक्ष पेंशन से संबंधित लंबित प्रकरणों अथवा शिकायतों की पूर्ण जानकारी एवं अभिलेख भी अपने साथ लाना सुनिश्चित करें ताकि शिकायतों अथवा समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किया जा सके।
Leave a comment