newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मिल चौराहे से पीर का बाजार सड़क की तहसील प्रशासन ने की पैमाइश

स्योहारा (बिजनौर)। तहसील अधिकारी विजेंद्र कुमार व नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अरुणेंद्र प्रसाद पांडे ने मिल चौराहे से पीर का बाजार जाने वाले मार्ग की पैमाइश की। विजेंद्र कुमार ने बताया कि मिल चौराहे से पीर के बाजार की ओर जाने वाले मार्ग के चौराहे से 100 मीटर अंदर तक बीच सड़क से एक तरफ 14 मीटर दूसरी तरफ भी 14 मीटर सरकारी संपत्ति है जबकि 100 मीटर अंदर बाजार की ओर चलने के बाद में 8 मीटर एक तरफ और 8 मीटर दूसरी तरफ सड़क की पैमाइश की गई। निशान लगाते वक्त तमाम लोग इकट्ठे हो गए, जिन्होंने कुछ विरोध भी किया।

बताया गया कि नगर के ही लोगों द्वारा इसकी शिकायत की गई है। इस पर तहसील प्रशासन व नगर पालिका प्रशासन पैमाइश कर रहा है। अधिशासी अधिकारी अरुणेंद्र प्रसाद पांडे ने कहा कि इस मार्ग की काफी शिकायतें आ चुकी हैं। उसी को लेकर तहसील प्रशासन के सहयोग से पैमाइश की गई है और जल्दी ही इस पर कार्यवाही भी की जाएगी। वहीं नाराज लोगों ने उन लोगों के प्रति भी नाराजगी जताई जिन लोगों द्वारा इसकी व अन्य और तमाम जगहों की शिकायत की गईं हैं। लोगों का कहना है इन लोगों का यह धंधा बन गया है। गरीब मजलूम बेसहारों को सता कर अपने घर की रोजी रोटी कमाने का कार्य कर रहे हैं। लगातार किसी ना किसी जगह वह व्यक्तियों की शिकायत करके यह लोग अपनी दलाली कर रहे हैं। ऐसे दलालों को लेकर भी नगर के लोगों को कुछ करना चाहिए। इस मौके पर जैई सागर देवेंद्र कुमार तहसील प्रशासन के लोग मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment