newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

एसडीएम ने वितरित किए कंबल, खिले बुजुर्गो के चेहरे

लखनऊ। तहसील क्षेत्र मलिहाबाद के अंतर्गत मंगलवार को  बढ़ती ठंड में ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर उपजिलाधिकारी की उपस्थिति में क्षेत्र के दर्जनों बुजुर्ग महिलाओं को कंबल वितरित किए गए।

लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए तहसील प्रशासन ने क्षेत्र के गुमसेना गांव पहुँच बुजुर्ग महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी प्रज्ञा पांडेय के हाथों कंबल पाकर बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी दिखी, वहीं सभी गरीब लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण आगे भी जारी रहेगा।

उपजिलाधिकारी प्रज्ञा पांडेय ने बताया कि पिछले 2 सप्ताह से कंबल वितरण का कार्यक्रम शुरू कर दिया गया था। क्षेत्र की दर्जनों बुजुर्ग महिलाओं को कंबल वितरित किए गए थे और पूरे क्षेत्र के गांवों में गरीब असहाय पात्रों को चिन्हित करने की जिम्मेदारी लेखपालों को दी गई है। जैसे जैसे लिस्ट बनती जाएगी वैसे ही क्रमानुसार गांवों के बुजुर्गो को कंबल वितरित किए जाएंगे और जो बुजुर्ग तहसील नहीं पहुँचने की स्थिति में हैं, उनको घर में जाकर कंबल दिया जाएगा। इस अवसर पर कानूनगो सतीश कुमार, ग्राम प्रधान रामकुमार सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Posted in , ,

Leave a comment