newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कार की टक्कर से 35 फुट गहरी नदी में गिरी घोड़ा बग्गी

घोड़ा बग्गी मालिक और उसके चार बच्चे घायल

बिजनौर। मंडावर रोड पर मालन नदी के पुल पर कार की टक्कर से एक बग्गी घोड़ों सहित उछलकर 35 फुट गहरी नदी में जा गिरी। स्थानीय लोगों ने बग्गी में सवार चार बच्चे और बग्गी मालिक को बाहर निकाला।

बिजनौर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मालन नदी के पुल पर मंगलवार को इरशाद पुत्र अल्लादिया मंडावर की तरफ से चढ़त के लिए घोड़ा बग्गी ले जा रहा था। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ईऑन कार ने टक्कर मार दी। दोनों घोड़ों समेत बग्गी पुल से उछलकर 35 फीट गहरी नदी में जा गिरी। हादसे में बग्गी मालिक इरशाद और उसके चार बच्चे शहनवाज (9 वर्ष), अफसीन (6 वर्ष), अर्श (5 वर्ष) और अरमान (8 वर्ष) के साथ ही दोनों घोड़े भी घायल हो गए। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और सभी लोगों को बाहर निकाला।

हादसे के बाद कार चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। गनीमत रही कि हादसे के वक्त नदी में पानी नहीं था, वरना मामला ज्यादा बड़ा हो सकता था। एसएसआई मीर हसन ने बताया कि कार की टक्कर से बग्गी नीचे नदी में गिर गई। हादसे में बग्गी चालक व 4 बच्चे घायल हो गए हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। गाड़ी को थाने भिजवाया जा रहा है।

Posted in , ,

Leave a comment