newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कोहरे का कहर: रात 8 बजे के बाद नहीं चलेंगी रोडवेज

मार्ग में पड़ने वाले बस स्टेशन, ढाबे, थाने, पेट्रोल पंप या टोल प्लाजा पर बसों को खड़ा किया जाएगा

कोहरा कम होने के बाद ही सड़क पर चल सकेंगी बसें

लखनऊ। परिवहन निगम ने कोहरे की स्थिति को देखते हुए रोडवेज बस संचालन में महत्वपूर्ण बदलाव किया है। इसके तहत यदि मार्ग पर कोहरा होगा तो बसों को मार्ग में पड़ने वाले बस स्टेशन, ढाबे, थाने, पेट्रोल पंप या टोल प्लाजा पर कोहरा कम होने तक खड़ा कर दिया जाएगा। इसका फैसला क्षेत्रीय प्रबंधक स्थानीय स्थिति के अनुसार करेंगे।

परिवहन निगम के एमडी संजय कुमार ने बताया कि रात्रि 8 बजे से सुबह 8 बजे तक अथवा कोहरा छंटने के बाद ही बसों का संचालन पुनः किया जाएगा। परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर परिवहन निगम मुख्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक के बाद यह फैसला लिया गया। एमडी संजय कुमार ने मंगलवार को सभी क्षेत्रीय प्रबंधकों, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों व सेवा प्रबंधकों को वीडियो कांफ्रेंसिंग में रात्रि 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक बस स्टेशनों पर कैंप करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बस स्टेशनों पर स्थित कैंटीन व स्टाल रात-दिन खुले रहेंगे। ब्रेथ एनलाइजर से चालकों की मादक पदार्थों के सेवन की जांच भी की जाएगी।

एमडी ने कहा कि घने कोहरे के कारण बस दुर्घटना होने पर संपूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित अधिकारी का होगा। निजी बसों की दुर्घटना की सूचना मिलने पर तुरंत संबंधित आरटीओ व एआरटीओ को सूचना देने के साथ रोडवेज के अफसर स्वयं मौके पर पहुचेंगे। उन्होंने कहा कि इसे सुनिश्चित करते के लिए रात आठ से 12 बजे तक सभी अधिकारी बस स्टेशनों पर कैंप करें। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न होने पाए। उन्होंने कहा कि अगर संचालन के बीच कोहरा मिलता है तो बस को निकटतम बस स्टेशन या सुरक्षित स्थान पर बस को खड़ा किया जाए।

देखरेख के लिए लगाई गई टीम~
लखनऊ क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज कुमार पुंडीर ने बताया कि कोहरे की स्थिति को देखते हुए ही लखनऊ से चलने वाली बसों पर रोक लगेगी। अगर कोहरा नहीं होगा तो बसें सुचारू रूप से चलेंगी, लेकिन अगर सफर के दौरान ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है तो नजदीकी बस अड्डे पर खड़ी की जाएंगी। इस व्यवस्था की देखरेख के लिए रात्रि में टीम लगाई गई है जो इसकी निगरानी करेगी। उन्होंने कहा कि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए परिवहन विभाग की ओर से अलाव व रैन बसेरे की व्यस्‍था की गई है।

परिवहन निगम से जारी हुई एडवाइजरी~
1- रात में संचालित होने वाली बसों में अगर 60 फ़ीसदी से कम सवारियां सफर करती हैं, तो उन्हें दिन में चलाया जाए।
2- ड्राइवर और कंडक्‍टर को क्षेत्रीय अधिकारी काउंसलिंग करके कोहरे के बारे में सचेत करेंगे।
3- अगर कोहरे की स्थिति उत्पन्न होती है तो चालक किसी सुरक्षित स्थान पर बस को खड़ी कर पार्किंग लाइट जलाए। इसके साथ ही यात्रियों को बस के बाहर न निकलने दें।
4- यात्रियों को जागरुक करने के लिए बस के अंदर नोटिस लगाई जाएगी कि कोहरा होने पर बस ड्राइवर व कंडक्‍टर पर बस को चलाने के लिए दबाव ना बनाएं।
5- सभी बसों में लाइट, बैक लाइट, इंडिकेटर, पार्किंग लाइट लगी हो, जो काम करते हों।

कोहरे में बंद रहेंगी बसें : दयाशंकर
निर्देश दिए गए हैं कि रात को कोहरे में बसों का संचालन बंद किया जाए। क्षेत्रीय प्रबंधक इसका निर्णय लेंगे और जहां कोहरा है वहां बसों को तत्काल रोक दिया जाएगा। अक्सर रात आठ से सुबह आठ बजे तक कोहरा पड़ता है। इस समय में ही ज्यादा ध्यान रखना होगा। दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह निर्णय लिया गया है। यदि मौसम साफ है और कोहरा नहीं है तो बसों का संचालन बदस्तूर चलेगा। बसों को जहां भी होटल, थाना, पेट्रोल पंप आदि पर रोका जाएगा वहां क्षेत्रीय प्रबंधकों की जिम्मेदारी रहेगी कि यात्रियों और चालक परिचालकों की सुरक्षा एवं सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री परिवहन (स्वतंत्र प्रभार)

Posted in , ,

Leave a comment