newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

थ्री व्हीलर की चपेट में आकर 3 वर्षीय बच्चे की मौत, चालक फरार

स्योहारा (बिजनौर)। थ्री व्हीलर की चपेट में आकर तीन वर्षीय बालक की मौत हो गई। घटना के बाद चालक फरार हो गया। बालक की मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने बिना किसी पुलिस कार्यवाई के बालक को सुपुर्देखाक कर दिया।

शुक्रवार दोपहर थाना क्षेत्र के सहसपुर देहात में सड़क के पास तीन वर्षीय जियान पुत्र इमरान खेल रहा था। तभी ग्राम मकसूदपुर से सहसपुर की ओर आ रहे थ्री व्हीलर की चपेट में आ गया। घायल जियान को राहगीरों की मदद से निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सकों ने जियान को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया। इस बीच घटना के बाद थ्री व्हीलर चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। मृतक के परिजनों ने बिना पुलिस कार्यवाई के शव को सुपुर्देखाक कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि मामला संज्ञान में है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

Posted in , , ,

Leave a comment