भाकियू (भानु) ने डिप्टी सीएम को सौंपा समस्याओं से निजात को मांग पत्र
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मिलकर क्षेत्र के किसानों मजदूरों की समस्याओं से अवगत कराया
बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के प्रतिनिधिमंडल ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पत्र सौंप कर विभिन्न मांग की। राजधानी लखनऊ पहुंच कर किसान नेताओं ने डिप्टी सीएम को परेशानियों से छुटकारा दिलाने को मांग की।

जिला बिजनौर के किसानों की समस्याओं को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को मांग पत्र सौंपा। पत्र में गन्ना मूल्य वृद्धि व समय से भुगतान न होना, पश्चिम उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों द्वारा ठेकेदार को मैली का ठेका दिए जाने के बाद भी किसानों को मैली अधिकतम रेट पर देने, नजीबाबाद तहसील के मलूक वाली गांव में कई वर्ष से विलंबित मालन नदी पर पुल निर्माण का मामला उठाया गया। इसके अलावा किसान के नलकूप पर मीटर लगाये जाने का विरोध दर्ज करने के साथ ही नए लगे घरेलू मीटरों में आ रही ओवर बिलिंग आदि के बारे में अवगत कराया गया।
प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानू प्रताप सिंह, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश उनियाल, प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता केपी सिंह ठेनुया, प्रदेश महासचिव सुखविंदर सिंह, जिला महासचिव बिजनौर कुलदीप मोर उपस्थित रहे।
Leave a comment