
आंगनबाड़ी कार्यकत्री संगठन ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
संगठन ने की सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग
बिजनौर। आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका कर्मचारी एसोशियेशन बिजनौर की महिलाओं ने प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वरी राठी व जिलाध्यक्ष शीला देवी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एक ज्ञापन एसडीएम को दिया।
ज्ञापन में मानदेय 15 हजार किये जाने के साथ सेवा मुक्ति के समय भरणपोषण हेतु रुपए दस लाख दिये जाने, आंगनबाड़ी कार्यकत्री को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, पोषाहार वितरण में समूह को हटाकर पूर्व की भांति करने तथा प्राइमरी स्कूलों की तर्ज़ पर केन्द्रों पर अवकाश घोषित करने की मागे उठाई गई।

जिलाध्यक्ष शीला देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रत्येक सर्वे में लगाया जाता है। कर्मचारियों की भांति काम लेने के बाद भी मानदेय दिया जाता है, जो न्यायोचित नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष राजेश्वरी राठी का कहना है कि सरकार 1-8 कक्षाओं का ठंड के कारण अवकाश करती है जबकि आंगनबाड़ी केन्द्रों में इनसे छोटे बच्चे आते हैं, इसलिए इन केन्द्रों पर अवकाश दिया जाना चाहिए। उन्होंने पोषाहार वितरण में समूहों के माध्यम से वितरण को भी गलत करार देते हुए कहा कि इसके कारण वितरण में विसंगति पैदा हो गई है। इसलिए ये वितरण पहले की भांति कराया जाए।
इस मौके पर पूनम देवी (जिला महामन्त्री), फैमीदा, सुनीता देवी, उषा रानी, कमला रानी, आदेश कुमारी, कविता, राजकुमारी, मालती, लक्ष्मी चन्द्रप्रभा, सुनीता, हेमलता, रेखा, दयावती, गुड्डो देवी, राजो देवी सुषमा देवी, विजय लक्ष्मी, बीना देवी, राकेश कुमारी, प्रियंका, पुष्पा, सुमन रानी अंचल शर्मा, रविता, मंजू, आदि बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।
Leave a comment