newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

अभियान चलाकर शराब की दुकानों की चेकिंग

बिजनौर। आगामी निकाय चुनाव, नव वर्ष आदि को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ने मोड में है। इसी क्रम में संबंधित अधिकारियों द्वारा उप जिलाधिकारी सदर मोहित कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार व आबकारी निरीक्षक द्वारा नगर बिजनौर और कस्बा हल्दौर में अभियान चलाकर शराब की दुकानों की चेकिंग की गई व स्टॉक चेक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी (सदर) मोहित कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस (सदर) अनिल कुमार एवं आबकारी निरीक्षक क्षेत्र – 1 बिजनौर के निर्देशन में अवैध मद्यनिष्कर्षण / बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जनपद- बिजनौर के सदर व हल्दौर स्थित आबकारी दुकानों का गहन निरीक्षण किया गया। बोतलों / पोव्वों पर चस्पा क्यू०आर०कोड को विभागीय एप से स्कैन करते हुए शराब की बोतलों व पौव्वों का सत्यापन किया गया। अनुज्ञापी / विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि दुकानों पर सी०सी०टी०वी० कैमरे क्रियाशील अवस्था में रहें। दुकान के बाहर रेट लिस्ट व संबंधित विभागीय अधिकारियों के नम्बर, टोल फ्री नम्बर सूचारू रूप से लिखे हो तथा प्रत्येक दशा में निर्धारित मूल्य पर बिक्री हो। अन्यथा की दशा में कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की चेतावनी दी गयी।

Posted in , ,

Leave a comment