newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

छुट्टा पशुओं को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्राम में किया चौपाल का आयोजन

ग्राम वासियों से की गई पशुओं को छुट्टा ना छोड़ने की अपील

स्योहारा। बुढनपुर ब्लाक के ग्राम डेहरा में ग्राम पंचायत चौपाल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एसपी पूर्वी धर्म सिंह, नायब तहसीलदार धामपुर परमानंद श्रीवास्तव, थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने भाग लिया। ग्राम पंचायत चौपाल में आवारा पशु की समस्या के बारे में समस्त ग्राम वासियों का गोवंश पशु का रजिस्टर बनाया गया। इस में सभी ग्राम वासियों के पशु के विवरण अंकित किए गए।

इसके साथ-साथ ग्राम वासियों को समझाया गया कि अपने पशुओं को खुला ना छोड़े ताकि छोड़े गए आवारा पशु किसी किसान के खेत में नुकसान ना कर सके। रजिस्टर के आधार पर ग्राम में रैंडम सर्वे से यह जानकारी की जाएगी कि किसी किसान का कोई पशु उसके घर से बाहर आवारा रूप में तो नहीं घूम रहा है। किसी के खेत को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहा है। इसके साथ-साथ ग्राम पंचायत चौपाल में भूमि संबंधी विवाद अन्य गांव के ऐसे विवाद जो थाना समाधान दिवस संपूर्ण समाधान दिवस में रखे जाते हैं, उनकी भी जानकारी लेकर उनके निस्तारण करने के बारे में बताया गया। गांव में कोई भूमि संबंधी विवाद नहीं पाया गया। सभी ग्राम वासियों को आवारा पशु के संबंध में निर्देशित कर संपूर्ण जानकारी दी गई। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह, नायब तहसीलदार धामपुर परमानंद श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी, एसआई प्रशांत कुमार, लेखपाल नरेश कुमार,
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत सहायक, ग्राम सचिव
व ग्रामवासी मौजूद रहे।

Posted in , ,

Leave a comment