प्रभारी चिकित्साधिकारी के उत्पीड़न से स्टाफ कर उठा त्राहिमाम
मुख्यमंत्री को शिकायत भेज कर लगाई न्याय की गुहार
बिजनौर। प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर का स्टाफ प्रभारी चिकित्साधिकारी के उत्पीड़न से त्राहिमाम कर उठा है। इस मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायत भेज कर न्याय की गुहार लगाई गई है।

लंबे अर्से से एक ही जनपद में तैनाती
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर के स्टाफ ने अपनी व्यथा का चिट्ठा भेज कर न्याय की गुहार लगाई है। शिकायती पत्र में अवगत कराया है कि डा. जितेन्द्र कुमार पिछले लगभग 20 वर्षों से जनपद व दिनांक 31 मई 2022 से प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर, जनपद बिजनौर में प्रभारी चिकित्साधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। वह अपने दबंगई स्वभाव और उच्च अधिकारियों तक पहुँच के चलते लगभग 20 वर्षों से एक ही जनपद में जमे हुए हैं। इनकी कार्यशैली, भाषाशैली समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रति व्यवहार अति अशोभनीय है।
रिश्वत दो, नहीं तो झेलो
शिकायतों के क्रम में बताया गया है कि डा. जितेन्द्र के द्वारा लगभग सभी कर्मचारियों; सीएचओ, एएनएम, स्वास्थ्य हैल्थ वर्कर्स, पैरामैडिकल स्टाफ, वार्ड ब्वॉय व सफाई कर्मचारियों से प्रत्येक माह सुविधा शुल्क के नाम पर रिश्वत की माँग की जाती है। कर्मचारियों के इंकार करने पर डा. जितेन्द्र कुमार गंदी- गंदी गालियों व अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए कर्मचारियों को मारने-पीटने की धमकी देते हैं। यही नहीं कुछ दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका में छेड़छाड़ करके गलत तरीके से उनका वेतन काट देते हैं।
महिला कर्मियों से बात करते हैं द्विअर्थी
यह भी अवगत कराया गया है कि डा. जितेन्द्र कुमार का महिला कर्मचारियों के प्रति व्यवहार भी बहुत चिंताजनक है। उनके द्वारा महिला कर्मचारियों के साथ डबल मीनिंग बात करते हुए उनके मानसिक शोषण के साथ शारीरिक शोषण की भी कोशिश की जाती है। महिला कर्मचारी; प्रभारी अधिकारी के पद की गरीमा को देखकर कुछ बोल पाने में असमर्थ रहती हैं। इन सभी बातों के कारण प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर के सभी कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है। सभी कर्मचारी आर्थिक, मानसिक व शारीरिक शोषण के शिकार हैं।
कभी भी हो सकती है अप्रिय घटना
शिकायतकर्ताओं ने आशंका जताई है कि समस्त कर्मचारियों के रोष के कारण प्रा. व सामु. स्वा. केन्द्र हल्दौर में कोई भी अप्रिय घटना घटने के प्रबल आसार हैं। यह देखते हुए जल्द संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करके डा. जितेन्द्र कुमार का किसी अन्य स्थान पर स्थानान्तरण किया जाए।


इनसे भी की शिकायत ~
शिकायती पत्र मुख्यमंत्री के अलावा उप मुख्यमंत्री/स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री, निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश, जिलाधिकारी / अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति, बिजनौर तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जनपद बिजनौर को भी प्रेषित किया गया है।
शिकायती पत्र में इनके हैं हस्ताक्षर
शिकायती पत्र में समस्त स्टाफ लिखा हुआ है। इस पर हस्ताक्षर हैं… रीता देवी, सरिता देवी, बबीता, देवी विद्या, डॉ अरुण कुमार, संदीप, मीणा, राशि, शिखा शर्मा, मीना, अंजू, विकास, पायल, रिंकी, हर्षित कुमार,आराधना, दिव्यांश आदि।
कहना डॉक्टर का… स्टाफ पर सख्ती नहीं करते तो, यह लोग सही से काम नहीं करते। यह कहना है प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर, जनपद बिजनौर में प्रभारी चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात डॉक्टर जितेंद्र कुमार का। काम न करने वालों को चेतावनी दी जाती है तो यह अनर्गल आरोप लगाते हैं, तमाम जगह शिकायतें करते हैं। उन्होंने बताया कि उनसे पहले वाले प्रभारी को तो यह लोग पीट भी चुके हैं। स्टाफ द्वारा उगाही की शिकायतें निराधार हैं। ड्यूटी पर न आने वाले कर्मचारी कोई नहीं है, सभी स्टाफ हाजिर रहता है। यह आरोप भी निराधार है।
Leave a comment