मलिहाबाद में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत
मलिहाबाद लखनऊ। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र मलिहाबाद में खंड शिक्षा अधिकारी मलिहाबाद पदम शेखर मौर्य की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी मलिहाबाद प्रज्ञा पांडे ने शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार एवं मंत्री फहीम बेग की उपस्थिति में हमारा आंगन हमारे बच्चे उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रज्ञा पांडे ने शिक्षकों एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिलकर काम करने एवं प्री प्राइमरी को प्राइमरी के साथ जोड़कर सशक्त करने का आग्रह किया और शिक्षा के स्तर को खेल खेल में बढ़ाने एवं बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया।

एआरपी हिंदी यादवेंद्र पांडे द्वारा हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा सभी के समक्ष प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी जिया श्याम मौर्य, शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार, बीएमसी यूनिसेफ के राम बहादुर सिंह ने भी प्री प्राइमरी शिक्षक प्रभावशाली बनाने के संबंध में अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम का संचालन अवधेश कुमार सहायक अध्यापक रसूलपुर, स्वप्निल सुमन मौर्य सहायक अध्यापक अमानीगंज ने किया। यूपीएस अमानीगंज के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिसको उपस्थित सभी लोगों ने सराहा। खंड शिक्षा अधिकारी मलिहाबाद पदम शेखर मौर्य ने मुख्य अतिथि एवं सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए विभाग में संचालित होने वाली सभी योजनाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने का संकल्प लिया एवं शिक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिलकर काम करके मलिहाबाद ब्लॉक को जनपद में निपुण ब्लॉक बनाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार, मंत्री फहीम बेग, एआरपी सत्य प्रकाश पांडे, एआरपी यादवेंद्र पांडे, स्वतंत्र कुमार, हेमेंद्र कुमार, मनोज कुमार, मोहम्मद तलहा अंसारी, ममता त्यागी, रवि सक्सेना आदि ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान किया।
Leave a comment