newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

फाइनल मुकाबले में भागूवाला टीम ने शहजादपुर को 15 रन से हराया

भागूवाला टीम ने सेमीफाइनल में मायापुरी व शहजादपुर टीम ने चमरोला को हराकर फाइनल में किया प्रवेश

नांगल सोती (बिजनौर)। 12वी बजरंग क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच भागूवाला व शहजादपुर के मध्य खेला गया। भागूवाला टीम ने सेमीफाइनल में मायापुरी व शहजादपुर टीम ने चमरोला को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भागूवाला ने 83 रन बनाए, जिसमें आशीष ने 27 रनों का भारी योगदान दिया। शहजादपुर की तरफ से साकेंद्र ने 5 विकेट लिए।

जवाब में शहजादपुर टीम 68 रन ही बना पाई और 15 रन से मैच हार गई। शहजादपुर की तरफ से अराजद ने 26 रनों का योगदान दिया व भागूवाला की तरफ से तकरीम ने तीन विकेट लिए। इस मैच का मैन ऑफ द मैच तकरीम को दिया गया व मैन ऑफ द सीरीज के लिए आशीष को चुना गया। टूर्नामेंट के संचालक डालचंद्र सिंह के द्वारा सभी को धन्यवाद दिया गया। क्रिकेट मैच के मुख्य अतिथि राजा भरत सिंह इंटर कॉलेज के प्रबंधक कविंद्र सिंह, प्रधानाचार्य राजीव, प्रधानाचार्य केशव व पीटीआई हरवीर रहे। अन्य अतिथियों में गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य शूरवीर, प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजीव पहलवान, पंकज सहित आदि मौजूद रहे। टूर्नामेंट में सहयोगी मोहम्मद फरमान, काके, आशीष रचित छोटू सहित आदि का सहयोग रहा।

Posted in , ,

Leave a comment