बुनकर मजदूर विकास समिति (रजिस्टर्ड) ऑल इंडिया का जागरूकता व सदस्यता अभियान
ग्राम स्तरीय कमेटी में नवाबुद्दीन अंसारी को मिली अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी
नौगांवा सादात जिला अमरोहा में हुआ मीटिंग का आयोजन
अमरोहा। बुनकर मजदूर विकास समिति (रजिस्टर्ड) ऑल इंडिया द्वारा चलाए जा रहे बुनकर जागरूकता व सदस्यता अभियान के तहत ग्राम गजस्थल विधान सभा नौगांवा सादात जिला अमरोहा में एक मीटिंग का आयोजन किया गया।

मुख्य अतिथि समिति के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर मोहम्मद नाजिम अंसारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा बुनकर समाज को सभी राजनीतिक पार्टियां ने सिर्फ वोट बैंक के रूप इस्तेमाल किया। इलेक्शन के वक्त सभी पार्टियां बुनकरों से बड़े बड़े वादे करती हैं, लेकिन वोट हासिल करने के बाद बुनकरों की सुध नहीं लेती। सभी राजनीतिक पार्टियों के द्वारा इस सौतेले व्यवहार के कारण बुनकर समाज बिछड़ता जा रहा है। बुनकर समाज किसी पार्टी का बंधुआ मजदूर नहीं है। अब बुनकर समाज उसी पार्टी का साथ देगा, जो बुनकरों को सम्मान देने, सामाजिक और राजनीतिक हिस्सेदारी देने और बुनकरों के उत्थान विकास की बात करेगी। नाजिम अंसारी ने आगे बोलते हुए कहा कि समाज में फैली हुई बुराईयों को खत्म कर अपने बच्चों को शिक्षा देने और संगठित होकर अपने हक अधिकार के लड़ाई लड़ने पर ही बुनकर समाज का विकास संभव है। उन्होंने सभा में मौजूद बुनकरों से ज्यादा से ज्यादा जुड़कर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया।
मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष इकबाल अहमद अंसारी ने बोलते हुए कहा कि संगठन बुनकरों की हर स्तर से लड़ाई लड़ने का काम कर रहा है। बुनकर समाज को जुड़कर संगठन को मजबूत करें, जिससे संगठन और बेहतर तरीके से बुनकरों की आवाज़ को उठा सके। सभा में ग्राम स्तरीय कमेटी का गठन किया गया, जिसमें नवाबुद्दीन अंसारी को ग्राम अध्यक्ष, मास्टर अंसार अहमद अंसारी को उपाध्यक्ष, जाहिद हसन अंसारी को महासचिव, नसीर अहमद को सचिव, मोहम्मद बिलाल अंसारी को कोषाध्यक्ष के अलावा तौकीर अहमद, लतीफ अहमद, शौकत अली, नवाबुद्दीन पूर्व प्रधान, मोहम्मद मुनाफ और इमामुद्दीन को सदस्य के पद पर मनोनीत किया गया।
Leave a comment