विधान परिषद स्नातक निर्वाचन के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त

जिलाधिकारी ने विधान परिषद स्नातक निर्वाचन के लिए नियुक्त किए प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी

निर्वाचन संबंधी कार्यों में उदासीनता व शिथिलता पर होगी कड़ी कार्यवाही- जिला निर्वाचन अधिकारी

बिजनौर। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्विवार्षिक निर्वाचन-2023 के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार उक्त निर्वाचन हेतु मतदान दिनांक 30 जनवरी, 2023 को सम्पन्न कराया जाना है।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन संबंधी विभिन्न कार्यों व व्यवस्थाओं हेतु प्रभारी अधिकारी व सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किए हैं। उन्होंने निर्देशित किया कि उक्त अधिकारी निर्वाचन के सम्बन्ध में की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं/कार्यवाहियों को समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगें और समय-समय पर उसकी प्रगति से उनको एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, बिजनौर को अवगत कराते रहेंगे ।

उन्होंने निर्देशित किया कि नियुक्त अधिकारीगण तत्काल प्रभाव से अपना कार्य प्रारम्भ कर दें तथा सभी अधिकारी अपने टेलीफोन नम्बर, मोबाईल नम्बर तथा ई-मेल आई०डी० की सूचना जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी अपनी ड्यूटी कटवाने अथवा परिवर्तन कराने के लिए अनावश्यक पत्राचार/प्रयास नहीं करेंगे। स्थानान्तरण की दशा में उनके प्रतिस्थानी अधिकारी हेतु यह आदेश स्वयं में प्रभावी रहेगा। उसके लिये अलग से आदेश प्राप्त करने की अपेक्षा न की जाये।
उन्होंने कहा कि यदि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में कोई भी अधिकारी/कर्मचारी की उदासीनता/शिथिलता दृष्टिगोचर होती है, तो उसे गम्भीरता से लेते हुए निर्वाचन की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उक्त निर्वाचन अवधि में सभी अधिकारी/कर्मचारी, भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के अधीन रहेंगे तथा आयोग, मुख्य निर्वाचन अधिकारी व उनके द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत कार्यवाहियाँ करना सुनिश्चित करेंगे।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: