अब 04 फरवरी को होगी जिला पंचायत की सामान्य बैठक
04 जनवरी को जिला पंचायत की होने वाली बैठक हुई निरस्त, अब 04 फरवरी को होगी
बिजनौर। 04 जनवरी 2023 को होने वाली जिला पंचायत की सामान्य बैठक निरस्त कर दी गई है। इसकी नई तारीख अब 04 फरवरी निर्धारित की गई है। एमएलसी निर्वाचन के कारण आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के कारण यह परिवर्तन किया गया है।
अपर मुख्य अधिकारी श्याम बहादुर शर्मा ने बताया कि जिला पंचायत बिजनौर की सामान्य बैठक दिनांक 04 जनवरी 2023 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे विकास भवन बिजनौर के सभाकक्ष में आहूत की जानी प्रस्तावित थी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के खण्ड स्नातक निर्वाचन में आदर्श चुनाव आचार संहिता प्रभावी होने के कारण दिनांक 04 जनवरी 2023 को होने वाली बैठक अब दिनांक 04 फरवरी 2023 दिन शनिवार की पूर्वान्ह 11ः00 बजे विकास भवन बिजनौर के सभागार में आहूत की जायेगी।
Leave a comment