newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सर्विलांस सेल, जनपद बिजनौर की मोबाइल रिकवरी टीम ने 100 गुम/गिरे हुए मोबाइल फोन को किया बरामद

बिजनौर। सर्विलांस सेल, जनपद बिजनौर की मोबाइल रिकवरी टीम ने 100 गुम/गिरे हुए मोबाइल फोन को बरामद किया है। एसपी ने बरामद किए गए मोबाइल हैंडसेट को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में उनके स्वामियों के सुपुर्द किया।

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम हुए कहीं गिरे हुए मोबाइल फोन की बरामदगी करने हेतु प्रभारी सर्विलांस सेल उ0नि0 तेजपाल सिंह के नेतृत्व में एक मोबाइल रिकवरी टीम का गठन कर जल्द आवश्यक कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया था।

इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ० प्रवीन रंजन सिंह के निर्देशन में सर्विलांस सेल की मोबाइल रिकवरी टीम द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए विभिन्न कंपनी के 100 कीमती मल्टीमीडिया मोबाइल हैंडसेट बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई। इनकी कीमत करीब 17 लाख रुपए बताई गई है। बरामद किए गए मोबाइल हैंडसेट को पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन सभागार कक्ष में उनके स्वामियों के सुपुर्द किया।

Posted in , ,

Leave a comment