भीषण सर्दी व शीतलहर को देखते हुए व्यापारियों ने पिलाई राहगीरों को चाय
बिजनौर। जनपद में सर्दी के मौसम का प्रकोप चरम पर है । ऐसे समय में जब घने कोहरे व सर्द हवाओं ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त किया हुआ है। ठंड के चलते लोगों ने अपने घरों से निकलना बंद कर रखा है। ऐसे समय में ठंड से राहत दिलाने के लिए मंडावर मार्ग पर रहने वाले लोगों व व्यापारियों ने भीषण सर्दी को देखते हुए राहगीरों, यात्रियों, जरूरतमंद मजदूरों, रिक्शा चालकों आदि को गरम गरम चाय का वितरण किया।

कार्यक्रम में सभी के सहयोग से उत्कृष्ट चाय वितरित की गई। इस दौरान मोंटी डेयरी से नौशाद, पुनीत, 447 ब्रांड चाय के स्थानीय मैनेजर अनस सिद्दीकी, फंकी कलेक्शन से शानू, फैजान हार्डवेयर वाले, मीर साहब मेडिकल स्टोर, इलेक्ट्रिशियन शाहनवाज, पैथकेयर लैब्स के टेक्नीशियन पंकज कुमार, मन्नू, टोनी, डॉक्टर नफीस डेंटिस्ट, डॉक्टर फरहत अली आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment