भाकियू की पंचायत में विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग
भाकियू की पंचायत में गन्ने का बकाया भुगतान, निराश्रित गोवंश व जर्जर विद्युत तारों की समस्याओं को दूर करने की मांग
नहटौर, (बिजनौर)। ब्लॉक परिसर में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) कार्यकर्ताओं की मासिक पंचायत में गन्ने का बकाया भुगतान, निराश्रित गोवंश व जर्जर विद्युत तारों की समस्याओं को दूर करने की मांग की गई। इस सम्बन्ध में विद्युत समस्या के समाधान के लिए जेई को ज्ञापन सौंपा गया।

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत में वक्ताओं ने विद्युत विभाग पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि किसान बहुत ज्यादा परेशान है। विद्युत सप्लाई दिन में न देकर रातों को दी जा रही है, जिसमें किसानों को खेतों की सिंचाई करने के लिए रात भर जागकर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। जर्जर विद्युत लाइन से किसानों को खतरा बना हुआ है। ग्राम फलौदा में सुनील कुमार पुत्र कल्याण सिंह के घर से लेकर सरकारी कुए तक विद्युत लाइन जर्जर हो गई है, जो कभी भी बड़े हादसे का सबब बन सकता है। इसके अलावा जंगलों में घूम रहे निराश्रित गोवंश को पकड़वाने के लिए ब्लॉक प्रशासन कोई सुध नहीं ले रहा है, जिससे किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है। बिलाई शुगर मिल द्वारा गन्ने का बकाया भुगतान भी नहीं किया जा रहा है। उन्होंने जर्जर विद्युत लाइन शीघ्र बदलवाने, निराश्रित गोवंश से निजात दिलाने, विद्युत सप्लाई दिन में देने, गन्ने का भुगतान दिलाने आदि की मांग की। किसानों ने विद्युत सम्बन्धी ज्ञापन खण्डसाल बिजली घर के जेई को सौंपते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की। किसानों ने समाधान न होने पर एक बड़ा आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी तेजवीर सिंह, ब्लॉक महासचिव धर्मवीर सिंह, अनुज कुमार, जिला सचिव चौधरी सौबीर सिंह, जोनी कुमार आदि मौजूद रहे।
Leave a comment