newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

समस्याओं का निस्तारण न होने पर दिया जायेगा धरना

भाकियू (अराजनैतिक) का त्योपुर बिजली घर पर प्रदर्शन

बिजनौर। विभिन्न मांगों को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष बढ़ापुर के नेतृत्व में गुरुवार को त्योपुर स्थित बिजली घर पर प्रदर्शन करते हुए एक मांग पत्र सौंपा गया। समस्याओं के निस्तारण न होने पर धरने की चेतावनी भी दी गई है।
भाकियू राजनीतिक के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष विजेंद्र सिंह के नेतृत्व में त्योपुर स्थित बिजली घर पर प्रदर्शन करते हुए पांच हजार रुपए के बिल पर काटे जा रहे कनेक्शन पर रोक लगाने, लटकी हुई विद्युत लाइनों को ऊपर उठाने, जर्जर लाइनों को बदलने, अघोषित कटौती पर रोक लगाने, दिन में विद्युत आपूर्ति सुचारू किये जाने ताकि किसानों की फसलों को पानी लग सके, नए कनेक्शन पर हो रही अवैध वसूली को बंद करने, फीडर की पावर दोगुनी करने सहित अन्य मांगों का एक मांग पत्र विद्युत विभाग के कर्मचारी कमल सैनी को सौंपा। मांग पत्र में विद्युत विभाग को खुली चेतावनी भी दी गई कि यदि सभी समस्याओं का जल्द निस्तारण नहीं किया तो बिजलीघर पर धरना दिया जायेगा।
प्रदर्शन में विजेंद्र सिंह, सुमन शर्मा, हेमचन्द भारती, इरफान, राजवीर सिंह, शीशराम सिंह, सुखराम सिंह, श्रीराम, कौशल कुमार, कासिम, लड्डन आदि किसान मौजूद रहे।

Posted in , , ,

Leave a comment