newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में सामूहिक रुप से दिलाई गई मिशन शक्ति-2023 की शपथ

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा कलक्ट्रेट सभागार कक्ष में अधिकारियों को सामूहिक रूप से मिशन शक्ति-2023 की शपथ ग्रहण कराई गई। उन्होंने शपथ ग्रहण कराते हुए कहा कि “मैं शपथ लेता हूँ और सत्यनिष्ठा पूर्वक प्रतिज्ञा करता हॅू कि मैं लिंग चयन या कन्या भ्रूण हत्या में किसी भी रूप में भागीदार नहीं बनूंगा। मैं यह भी शपथ लेता हूँ कि मैं अपने साथियों एवं रिश्तेदारों को भी भ्रूण हत्या जैसे पाप नहीं करने दूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि मैं भ्रूणहत्या के खिलाफ यथाशक्ति जनसामान्य को जागरूक भी करूंगा। मैं शपथ लेता हूँ कि मैं बेटियों को पढ़ाऊंगा और नारी सशक्तिकरण में भागीदार बनूंगा”।
शपथ ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ बोर्ड पर अपने हस्ताक्षर भी किए गए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार यादव सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

Posted in , ,

Leave a comment