newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मौसम विभाग ने जारी किया 15 जिलों के लिए रेड अलर्ट

22 या 23 जनवरी से हल्की बारिश की आशंका

दिल्ली, मेरठ, अलीगढ़, आगरा व पूर्वांचल रूटों की 54 बसों को किया गया निरस्त

ट्रेनों के संचालन में देरी होने से दो हजार से अधिक टिकट किए गए कैंसिल

मौसम विभाग ने बागपत, मेरठ, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़, रामपुर, बरेली, बुलंदशहर, उन्नाव, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर में रेड अलर्ट जारी किया है।

लखनऊ। मौसम विभाग ने बुधवार को फिर 15 जिलों को फिर 15 जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया। लखनऊ में दिन में धूप निकलेगी और अगले 24 घंटे में कोहरा पड़ेगा । इस दौरान अधिकतम तापमान 19 डिग्री और न्यूनतम 5 डिग्री दर्ज होगा। कानपुर में सीजन में दूसरी बार न्यूनतम पारा दो डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसी के साथ 19 साल का रिकॉर्ड टूट गया और कानपुर यूपी में दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा। यूपी में निकली धूप के बाद दो तीन दिनों तक ठंड से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन अब फिर गलन बढ़ गई है। मुजफ्फरनगर में पारा 1.7 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। वहीं कानपुर में ठंड ने 19 साल के रिकॉर्ड तोड़ दिए । जबकि 22 जनवरी से बारिश के भी आसार जताए गए हैं। मंगलवार – बुधवार की रात का पारा 2.6 डिग्री दर्ज किया गया। पहले नंबर पर मुजफ्फरनगर 1.7 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे सर्द रहा। वहीं, दो दिन कोहरा न पड़ने से ट्रेन और उड़ान सेवाओं के संचालन में सुधार हुआ।

मौसम विभाग के अनुसार अभी रातें सर्द बनी रहेंगी। 22 या 23 जनवरी से हल्की बारिश हो सकती है। कानपुर में सोमवार को न्यूनतम तापमान 2.6 डिग्री था, जो मंगलवार को 0.6 डिग्री तक घट गया । यह सामान्य से 5.1 डिग्री सेल्सियस कम है। इससे पहले 7 जनवरी को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री था। कानपुर में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।

प्रयागराज में सबसे तेज धूप: प्रयागराज में सबसे ज्यादा कड़ाके की धूप निकली। प्रयागराज में दिन का पारा सर्वाधिक 22 डिग्री रिकार्ड हुआ जो सामान्य से 0.6 डिग्री नीचे था। इसके विपरीत कानपुर बांदा और हमीरपुर में दिन के समय कड़ाके की ठंड़ पड़ी। इन तीनों जिलों में अधिकतम पारा 4.8 डिग्री तक नीचे गया। 2 दोनों से कोहरे का असर कम होते ही ट्रेन और उड़ान सेवाएं पटरी पर लौटने लगी हैं। दिल्ली और हावड़ा की ओर से आने वाली श्रमशक्ति, हावड़ा राजधानी सहित 33 ट्रेनें एक से चार घंटे तक सेंट्रल स्टेशन देरी से पहुंची। इसके अलावा मंगलवार रात के समय झकरकटी व चुन्नीगंज डिपो में यात्रियों के कम पहुंचने की वजह से दिल्ली, मेरठ, अलीगढ़, आगरा व पूर्वांचल रूटों की 54 बसों को निरस्त किया गया। ट्रेनों के संचालन में देरी होने से दो हजार से अधिक टिकट कैंसिल किए गए।

Posted in , ,

Leave a comment