newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के होनहारों का सम्मान

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के टीम मैच में अंडर-19 और अंडर-14 के खिलाड़ियों को उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने पर किया सम्मानित

बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अपने कार्यालय कक्ष में सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के टीम मैच में अंडर-19 और अंडर-14 के खिलाड़ियों को सम्मानित किया। प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड के नीलम इंटरनेशनल स्कूल रांची में 9 जनवरी से 15 जनवरी तक किया गया।

झारखंड के नीलम इंटरनेशनल स्कूल रांची में 9 जनवरी से 15 जनवरी तक आयोजित सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप के टीम मैच में अंडर-19 वर्ग के खिलाड़ियों आदित्य यादव, देववंश चौधरी और अनुभव चौधरी ने दूसरा स्थान हासिल किया। डीएम उमेश मिश्रा ने बुधवार को अपने कार्यालय कक्ष में उन्हें रजत पदक एवं ट्रॉफी उपलब्ध करा कर सम्मानित किया। इसके अलावा दूसरा स्थान हासिल करने वाले अंडर-14 के खिलाड़ियों पार्थ तोमर, समीर यादव और सक्षम यादव को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर कोच आकाश, जिला शूटिंग एसोसिएशन के सदस्य ख़ान ज़फ़र सुल्तान तथा कौशल सिंह मौजूद थे।

Posted in , ,

Leave a comment