दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को कार से 15 मीटर तक घसीटा

स्वाति मालीवाल को 15 मीटर तक कार से घसीटा, DCW चीफ बोलीं- दिल्ली में मैं सुरक्षित नहीं तो…

By ~prakhar news views express
Archana sharma – January 19, 2023

महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रहीं दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल खुद बदसलूकी का शिकार हो गईं. घटना देर रात एम्स के पास हुई. बलेनो कार के चालक ने पहले तो उन्हें कार में बैठने के लिए कहा. मना करने पर वह दोबारा यू टर्न लेकर आया और फिर बैठने को कहा. मालीवाल के मना करने पर वह तुरंत शीशा चढ़ाकर भागने लगा. स्वाती मालीवाल का हाथ कार में फंसने के चलते वह कुछ मीटर तक घिसटती चली गईं.

दिल्ली में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को एक कार चालक ने 10 से 15 मीटर तक घसीटा है. घटना दिल्ली एम्स के पास की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

स्वाती मालीवाल ने ट्वीट कर बताया कि कल देर रात वे दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात का जायजा ले रहीं थी. तभी एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में उनसे छेड़छाड़ की. जब उन्होंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में उनका हाथ बंद कर चालक ने उन्हें घसीटा. मालीवाल ने आगे कहा कि भगवान ने जान बचाई. यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए.

जानकारी के मुताबिक घटना बुधवार देर रात की है. स्वाती AIIMS के गेट नंबर 2 के करीब थीं. इस दौरान एक कार चालक ने उन्हें अपनी कार में बैठने के लिए कहा. स्वाती ने जब कार चालक को फटकारा तो उसने तुरंत कार का शीशा ऊपर कर लिया. इस दौरान स्वाती का हाथ कार में फंस गया और चालक उन्हें 10 से 15 मीटर तक घसीट लिया. पुलिस के मुताबिक रात 3.11 बजे एक पीसीआर पर उन्हें एक कॉल आया कि एम्स बस स्टॉप के पीछे सफेद रंग की बलेनो कार के चालक ने एक महिला को गलत इशारे किए और उन्हें घासीटा, लेकिन महिला बचने में कामयाब रहीं.

पुलिस के मुताबिक पेट्रोलिंग वाहन को देर रात 3.05 बजे एम्स गेट नंबर 2 के सामने फुटपाथ पर एक महिला दिखी. पूछताछ करने पर महिला ने बताया कि उससे कार से घसीटा गया है. महिला ने बताया कि नशे में एक बलेनो कार चालक उनके पास रुका, उसने बुरी नीयत से महिला को कार में बैठने के लिए कहा. महिला के मना करने पर वह चला गया और सर्विस लेन से यू टर्न लेकर वापस आ गया. चालक ने एक बार फिर महिला को कार में बैठने के लिए कहा. महिला ने उसे फटकार लगाई. वह ड्राइवर साइड की खिड़की के पास पहुंची तो कार चालक ने तेजी से खिड़की का शीशा चढ़ा लिया. महिला का हाथ कार में फंस गया और वह 10-15 मीटर तक घसीटती चली गई.

रात 3.12 बजे पुलिस ने बलेनो कार के बारे में सभी को मैसेज प्रसारित किया. आरोपी चालक को गाड़ी सहित रात 3.34 बजे पकड़ लिया गया. बाद में पुलिस को पता चला कि जिस महिला से छेड़छाड़ हुई है, वह दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल हैं. पकड़े गए आरोपी का नाम हरीश चंद्र (47) है. उसके पिता का नाम दुर्जन सिंह बताया जा रहा है. वह संगम विहार का रहने वाला है.

ये भी जानकारी सामने आई है कि जिस समय ये घटना हुई, स्वाति के ही साथ उनकी टीम के कुछ दूसरे लोग मौजूद थे. उनकी तरफ से वीडियो बनाया गया था. अब उस इलाके में क्योंकि कोई सीसीटीवी नहीं है, ऐसे में पुलिस भी उस वीडियो के आधार पर ही आगे की जांच करने की तैयारी कर रही है. अभी केप लिए आरोपियों का मेडिकल किया जा रहा है. आरोप है कि आरोपियों ने शराब पी रखी थी. वहीं स्वाति मालीवाल का भी मेडिकल करवाया जाएगा.

इस पूरे मामले पर स्वाति मालीवाल की तरफ से एक वीडियो मैसेज भी जारी किया गया है. उस मैसेज में उन्होंने कहा है कि मैं तो बस ये चेक करने के लिए निकली थी कि दिल्ली महिलाओं के लिए कितनी सुरक्षित है. फिर सफेद बलेनो गाड़ी में बैठे एक शख्स ने मेरी तरफ गंदे इशारे किए. जब उसे पकड़ने का प्रयास किया तो उसने खिड़की बंद कर दी और मेरा हाथ फंस गया. वो कई मीटर तक घसीटता रहा. मैं काफी लकी रही, वरना मेरे साथ भी अंजलि जैसा ही कुछ हो जाता.

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: