newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

इस बार भी मत प्रतिशत बढ़ाकर बीजेपी को दिलानी है विजयश्री: हरजिंदर कौर

नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के भागूवाला मंडल की बैठक

बिजनौर। नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के भागूवाला मंडल में दाना पानी रेस्टोरेंट पर बरेली मुरादाबाद खंड स्नातक क्षेत्र चुनाव में भाजपा प्रत्याशी डा जयपाल सिंह “व्यस्त” के समर्थन में चुनाव में विजय श्री प्राप्त करने हेतु कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक हुई। बैठक को श्रीमती हरजिंदर कौर क्षेत्रीय मंत्री भारतीय जनता पार्टी पश्चिम उत्तर प्रदेश ने मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित किया।

मंडल महामंत्री मुकेश अग्रवाल की अध्यक्षता एवं चौधरी ईशम सिंह के संचालन में संपन्न कार्यकर्ताओं की इस बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती हरजिंदर कौर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता हर समय संगठन के लिए कार्य करने में लगे होते हैं। कार्यकर्ता पूरे मनोयोग से इस चुनाव में लगकर पार्टी को विजय श्री दिलाने हेतु मतदाताओं से घर-घर संपर्क करके उनसे 30 तारीख को मतदान करने की अपील करेंगे तो निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी बड़े अंतर से इस चुनाव को जीतने में सफल होगी। उन्होंने कहा कि विगत चुनाव में भी नजीबाबाद के बूथ से सर्वाधिक मत भारतीय जनता पार्टी को मिले थे। इस बार भी हमें अपने मत प्रतिशत बढ़ाकर पार्टी को विजय श्री दिलानी है। ब्लॉक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने बैठक में सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पूरे मनोयोग से इस चुनाव में सहयोग करने की अपील की।

बैठक में ब्लाक प्रमुख नजीबाबाद तपराज सिंह देशवाल, मंडल महामंत्री मुकेश अग्रवाल, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, अशोक राजपूत, नरपाल सिंह, रोहताश सिंह, सागर बड़ौला मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा, संदीप उपाध्याय, संजीव गुर्जर, दीपक सैनी, अरविंद विश्वकर्मा, मयंक चौहान, कपिल राजपूत, जयपाल सिंह, शर्मा जी श्यामीवाला, ऋषिपाल सिंह, नौबाहर सिंह, रेशम सिंह, ओमकार सिंह, महेन्द्र कश्यप, ओम शर्मा, सरदार कुलवंत सिंह एडवोकेट, कपिल राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Posted in , ,

Leave a comment