
एमएलसी स्नातक चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने का आह्वान
बिजनौर। मोहल्ला लाल सराय नगीना स्थित सैनी धर्मशाला में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल उपस्थित रहे। उन्होंने एमएलसी स्नातक चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जिताने का सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। मुख्य अतिथि जिला महामंत्री भाजपा विवेक कर्णवाल ने भाजपा प्रत्याशी के एमएलसी स्नातक चुनाव में जीतने तक पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को लगातार वोटरों के संपर्क में रहने को कहा। इस अवसर पर पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजीत अग्रवाल ने बूथ मैनेजमेंट के टिप्स दिए। बैठक में भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि, नगर अध्यक्ष नीरज बिश्नोई, अजीत अग्रवाल, दिनेश त्यागी, रोहित रवि, शिव शंकर सक्सेना, अरुण शर्मा, गोपाल शर्मा, शाकुंभरी देवी, प्रहलाद कुशवाहा, लवी मित्तल, कृष्ण बलदेव सिंह, शिवकुमार, सोहन लाल, धर्मेंद्र राठी, मनोज टंडन, धर्मेंद्र चौधरी, अरनव चौधरी, सचिन शर्मा, कयूम राइन, सौरव मित्तल, महावीर सैनी सुनील सैनी आदि उपस्थित रहे।
Leave a comment